Home छत्तीसगढ़ नगरीय प्रशासन मंत्री डाॅ. डहरिया ने गरीबों को वितरित किया सूखा राशन

नगरीय प्रशासन मंत्री डाॅ. डहरिया ने गरीबों को वितरित किया सूखा राशन

205
0
Spread the love

रायपुर, 21 मई 2021

 पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री राजीव गांधी की पुण्य तिथि के अवसर पर आज नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री डाॅ. शिवकुमार डहरिया ने दो एंबुलेंस सेवा की शुरूआत कर गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों को सूखा राशन एवं कोरोना से बचने सेनेटाइजर तथा मास्क का वितरण किया। नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री डाॅ. डहरिया ने सूखा राशन सहित अन्य सामग्रियों का वितरण के दौरान कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व.श्री राजीवगांधी की शहादत को याद करते हुए आज गरीब परिवारों को लाभान्वित किया जा रहा है। इस अवसर पर विधायक श्री कुलदीप जुनेजा, महापौर श्री एजाज ढेबर, सभापति श्री प्रमोद दुबे सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।