Home छत्तीसगढ़ लोकपाल अपीलीय प्राधिकरण के सदस्यों, लोकपालों व शिकायत निवारण समन्वयकों के लिए...

लोकपाल अपीलीय प्राधिकरण के सदस्यों, लोकपालों व शिकायत निवारण समन्वयकों के लिए राज्य ग्रामीण विकास संस्थान में कार्यशाला शुरू

77
0
Spread the love

मनरेगा आयुक्त ने किया कार्यशाला का शुभारंभ

10-11 अगस्त को 14 जिलों और 12-13 अगस्त को 13 जिलों के लोकपालों का प्रशिक्षण

रायपुर. 10 अगस्त 2021मनरेगा (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम) के अंतर्गत नियुक्त लोकपाल अपीलीय प्राधिकरण के सदस्यों, लोकपालों तथा शिकायत निवारण समन्वयकों के लिए आयोजित कार्यशाला का शुभारंभ आज निमोरा स्थित ठाकुर प्यारेलाल राज्य पंचायत एवं ग्रामीण विकास संस्थान में मनरेगा आयुक्त श्री मोहम्मद कैसर अब्दुलहक ने किया। चार दिवसीय इस कार्यशाला में 10-11 अगस्त को 14 जिलों और 12-13 अगस्त को 13 जिलों के लोकपालों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस दौरान उन्हें मनरेगा के प्रावधानों एवं श्रमिक हितग्राही के अधिकार, लोकपाल के कार्य व दायित्व, मनरेगा के तहत शिकायत निवारण के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (SOP), सामाजिक अंकेक्षण, सूचना का अधिकार अधिनियम, लोकपाल कार्यालय में शिकायत पंजीयन एवं निवारण तथा सामाजिक न्याय व प्राकृतिक न्याय के सिद्धांतों की जानकारी दी जाएगी।कार्यशाला के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए राज्य मनरेगा आयुक्त श्री मोहम्मद कैसर अब्दुलहक ने कहा कि सभी लोकपालों को भारत सरकार द्वारा जारी निर्देशिका के अनुसार अपने दायित्वों का निर्वहन करना है। इसके लिए मनरेगा के हर पहलू को समझने के साथ ही लोकपाल की भूमिका की भी गहन जानकारी जरूरी है। उन्होंने प्रतिभागियों से कहा कि लोकपाल का पद, पद न होकर एक संस्था है, जहां आपको नियमों एवं कानून के अनुसार शिकायतों का निराकरण करना है। लोकपाल की निष्पक्षता ही उसे संस्था का रूप देती है। श्री अब्दुलहक ने कहा कि लोकपाल योजना में पारदर्शिता को बढ़ाने की संस्था है। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह कार्यशाला मनरेगा और लोकपाल निर्देशिका की बारीकियों को समझने में प्रतिभागियों के लिए काफी मददगार होगा।कार्यशाला के शुभारंभ अवसर पर एवं झारखंड के सोशल ऑडिट डायरेक्टर एवं पूर्व लोकपाल श्री गुरजीत सिंह और राज्य मनरेगा कार्यालय के अपर आयुक्त श्री अशोक चौबे भी मौजूद थे। श्री गुरजीत सिंह ने आज ‘मनरेगा अधिनियम एवं श्रमिक हितग्राही के अधिकार’ विषय पर प्रतिभागियों को विस्तार से जानकारी दी। अपीलीय प्राधिकरण के पूर्व सदस्य श्री महेश सोनक्षत्रा ने जन शिकायतों के निराकरण के संबंध में कार्यवाहियों के प्रमुख बिंदुओं के बारे में बताया। कार्यशाला के पहले दो दिन 10 अगस्त और 11 अगस्त को रायपुर, बलौदाबाजार-भाटापारा, गरियाबंद, महासमुंद, धमतरी, दुर्ग, बेमेतरा, बालोद, कबीरधाम, राजनांदगांव, कोरबा, बिलासपुर, मुंगेली और जांजगीर-चांपा के लोकपालों तथा शिकायत निवारण समन्वयकों को एवं 12 अगस्त और 13 अगस्त को रायगढ़, कोरिया, सरगुजा, सूरजपुर, बलरामपुर-रामानुजगंज, जशपुर, बस्तर, कोंडागांव, नारायणपुर, कांकेर, दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर के अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।