Home छत्तीसगढ़ राज्यपाल से अर्धसैनिक कल्याण बोर्ड के गठन का किया आग्रह

राज्यपाल से अर्धसैनिक कल्याण बोर्ड के गठन का किया आग्रह

68
0
????????????????????????????????????
Spread the love

रायपुर, 24 अगस्त 2021राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से आज कान्फेडरेसन ऑफ एक्स पैरामिलिट्री फोर्स वेलफेयर एसोसिएशन नई दिल्ली के महासचिव श्री रणबीर सिंह ने भेंट की और राज्य में सेवारत एवं सेवानिवृत्त अर्धसैनिक बल की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए अर्धसैनिक कल्याण बोर्ड गठन किए जाने का आग्रह किया। राज्यपाल ने उन्हें आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि बोर्ड के गठन से अर्धसैनिक बलों तथा उनके परिजनों के पुनर्वास तथा पेंशन संबंधी सुविधाओं का लाभ आदि में सहायता मिलेगी तथा कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाओं तथा बच्चों के विवाह के लिए आर्थिक सहायता प्रदान कर सकते है। प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि आतंकी नक्सली तथा अन्य हमलों में शहीदों को दी जाने वाली आर्थिक सहायता 1 करोड़ रूपए तक बढ़ाई जाए। इसके साथ ही भारत सरकार द्वारा सेना की तर्ज पर अर्धसैनिक बल के जवानों को एक्स-सर्विसमैन का दर्जा देने के आदेश को छत्तीसगढ़ में लागू करने का आग्रह किया, जिससे उन्हें पुनर्वास तथा कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।