Home क्राइम व्यापारी के जेब से 25000 रु हुआ पार: आंटो चालक ने की...

व्यापारी के जेब से 25000 रु हुआ पार: आंटो चालक ने की ठगी

214
0
Rs 25000 crossed from trader's pocket: Auto driver cheated
thagi
Spread the love

रायपुर, 11 दिसम्बर | Thagi : कोरबा से सामान खरीदने के लिए एक व्यापारी रायपुर आया था।

जिसका नाम विनीत स्वामी है। उसके जेब से ऑटो चालक ने 25000 रु निकाल लिया। यह घटना रेलवे स्टेशन की है जहां विनीत स्वामी व्यापारी ट्रेन से उतर के रेलवे स्टेशन के पास खड़ा था।

वहीँ एक ऑटो चालक आया और उसे ( Thagi ) बहला-फुसलाकर ऑटो में बैठा लिया।ऑटो में ऑटो चालक का साथी भी था। जो उस व्यापारी के जेब से रुपए को निकालकर ऑटो चालक की ओर इशारा किया।

उसके बाद ऑटो चालक ने उस व्यापारी को ऑटो खराब हो गई है (Thagi )बोलकर ऑटो से नीचे उतार दिया और वहां से रफूचक्कर हो गया।जब व्यापारी ऑटो से नीचे उतरने के कुछ समय बाद अपने अपने जेब में हाथ डाला तो उसके जेब से 25000रु. गायब थे।

इसकी शिकायत व्यापारी ने गंज थाने में की तो पुलिस ने व्यापारी को टरकाते हुए कहा की जहां पैसा गायब हुआ है वही जाकर देखो. जहां-जहां सीसीटीवी कैमरे लगे हैं उसमे चेक करवाओ उसके बाद जांच करेंगे।