Home प्रशासनिक रायपुर : बांधापारा जलाशय बांध एवं नहर जीर्णोंद्धार के लिए 1.75 करोड़...

रायपुर : बांधापारा जलाशय बांध एवं नहर जीर्णोंद्धार के लिए 1.75 करोड़ रूपए की स्वीकृति

392
0
Raipur: Rs 1.75 crore sanctioned for the restoration of Bandhapara reservoir dam and canal
bandh avam nahar jirnouddhar
Spread the love

रायपुर, 30 दिसम्बर । bandh avam nahar jirnouddhar छत्तीसगढ़ शासन के जल संसाधन विभाग मंत्रालय द्वारा कांकेर जिले के बांधापारा जलाशय के बांध एवं नहर जीर्णोंद्धार व लाईनिंग कार्य के लिए 01 करोड़ 75 लाख 31 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति

मुख्य अभियंता महानदी परियोजना रायपुर को दी गई है।इस कार्य को पूरा कराए जाने से बांधापारा सिंचाई जलाशय की रूपांकित सिंचाई

क्षमता में 110 हेक्टेयर की कमी की पूर्ति सहित कुल 225 हेक्टेयर में सिंचाई के लिए जलापूर्ति की जा सकेगी।