Home छत्तीसगढ़ ठेलका व्यपवर्तन के शीर्ष कार्य एवं नहरों की रि-मॉडलिंग व लाईनिंग कार्य...

ठेलका व्यपवर्तन के शीर्ष कार्य एवं नहरों की रि-मॉडलिंग व लाईनिंग कार्य के लिए 3.25 करोड़ की स्वीकृति

113
0
Approval of 3.25 crores for the top work of Thelka diversion and re-modeling and lining work of canals
thelaka vyapavartan yojana
Spread the love

 





(thelaka vyapavartan yojana) जल संसाधन विभाग मंत्रालय द्वारा बेमेतरा जिले के साजा विकासखंड स्थित (thelaka vyapavartan yojana) ठेलका व्यपवर्तन योजना के शीर्ष कार्य एवं मुख्य एवं लघु नहरों की रि-मॉडलिंग एवं लाईनिंग कार्य के लिए 3 करोड़ 25 लाख 58 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति मुख्य अभियंता महानदी गोदावरी कछार रायपुर को दी गई है।

इस व्यपवर्तन के शीर्ष कार्य एवं नहरों की लाईनिंग कराए जाने से इसकी रूपांकित सिंचाई क्षमता में 61 हेक्टेयर की कमी को पूरा करने के साथ ही बचत जल से 250 हेक्टेयर में अतिरिक्त सिंचाई सहित कुल 470 हेक्टेयर में सिंचाई के लिए जलापूर्ति हो सकेगी।