Home छत्तीसगढ़ उप पुलिस अधीक्षकों का दीक्षांत परेड समारोह चन्दखुरी में

उप पुलिस अधीक्षकों का दीक्षांत परेड समारोह चन्दखुरी में

411
0
Convocation parade ceremony of Deputy Superintendents of Police in Chandkhuri
Dikshan pared samaroha
Spread the love




Dikshant pared samaaroh   मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मुख्य आतिथ्य में उप पुलिस अधीक्षकों के ‘‘दीक्षांत परेड समारोह’’ का आयोजन 7 जनवरी को सुबह 9.30 बजे से किया गया है। यह समारोह नेताजी सुभाष चन्द्र बोस राज्य पुलिस अकादमी, चन्दखुरी में आयोजित है। कार्यक्रम की अध्यक्षता गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू करेंगे।


समारोह में नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया विशिष्ट अतिथि होंगे। इस अवसर पर समारोह में परेड द्वारा मुख्य अतिथि को सलामी दी जाएगी तथा मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण किया जाएगा। ( Dikshant pared samaaroh ) समारोह में प्रशिक्षार्थियों को शपथ ग्रहण तथा परेड मार्च पास्ट का कार्यक्रम भी रखा गया है। इसके अलावा पुरस्कार वितरण भी किया।