Home छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री ने डॉ.राजेन्द्र प्रसाद की पुण्यतिथि पर उन्हें दी श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री ने डॉ.राजेन्द्र प्रसाद की पुण्यतिथि पर उन्हें दी श्रद्धांजलि

45
0
Spread the love

रायपुर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वतंत्र भारत के पहले राष्ट्रपति और स्वाधीनता आंदोलन के अग्रणी नेता डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की 28 फरवरी को पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नमन किया है। बघेल ने कहा कि बाबू राजेन्द्र प्रसाद ने गरीब और दीनदुखियों की सेवा में अपना पूरा जीवन लगा दिया। राष्ट्रपति के पद पर रहते हुए उन्होंने स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप से कार्य करते हुए कई मार्गदर्शी दृष्टांत छोड़े। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय आदर्श और परम्पराओं से ओतप्रोत राजेन्द्र बाबू का जीवन मूल्य सदा राष्ट्र को प्रेरणा देता रहेगा।