Home छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री ने चखा आम गुरामी और शहद से बने लोकटी का स्वाद

मुख्यमंत्री ने चखा आम गुरामी और शहद से बने लोकटी का स्वाद

31
0
Spread the love

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज अपने भेंट मुलाकात अभियान के लिए कांकेर विधानसभा के ग्राम कोदागांव पहुंचे। उन्होंने जनप्रतिनिधियों संग कृषक श्री गिरवर साहू के घर पर पंगत में बैठकर भोजन किया। श्री साहू के  परिजनों ने द्वार पर छत्तीसगढ़ी परम्परा के अनुसार चौक पुराए पीढ़े पर तिलक लगाकर और शॉल श्रीफल भेंटकर मुख्यमंत्री का आत्मीय स्वागत किया।

मुख्यमंत्री श्री बघेल को भोजन में गुड़ और आम से बना आम गुरामी, करेला भरवा, जिर्रा भाजी दाल, उड़द दाल का बड़ा, रोटी, चावल, दही, भिंडी, टमाटर की चटनी और बालक प्रवीण ने मधुरस से बना व्यंजन लोकटी परोसा ।