Home मध्यप्रदेश जब सीएम ने बनाया राजनीतिक सद्भाव का सेतु

जब सीएम ने बनाया राजनीतिक सद्भाव का सेतु

189
0
Spread the love

इंदौर । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के भाषण देने की कला की प्रशंसा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी कर चुके हैं। यादव समाज के प्रतिभा सम्मान समारोह में एक बार फिर सीएम ने इस कला का परिचय दिया। उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण से जोड़ते हुए यादव समाज की खूबियां गिनाई। साथ ही कांग्रेस के दिवंगत नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सुभाष यादव के राजनीतिक कौशल की भी प्रशंसा करके पूरे समाज की वाहवाही लूटी। तालियों की गड़गड़ाहट से हाल भर गया। सीएम ने समाज की ओर से रखे गए कुछ प्रस्तावों पर भी सहमति दे दी। इस दौरान उनके साथ मंच पर उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव के साथ दिवंगत नेता के कांग्रेसी विधायक पुत्र सचिन यादव भी मौजूद थे। इस तरह सीएम ने राजनीतिक सद्भाव का परिचय दिया। कांग्रेस विधायक यादव भी सीएम के समक्ष बहुत विनम्र नजर आए। कुछ लोग कयास लगाने लगे कि कहीं सीएम कांग्रेस विधायक को अपने पाले में तो नहीं खींच रहे हैं?