Home राजनीति एनसीपी पार्टी पर अजित पवार का दावा

एनसीपी पार्टी पर अजित पवार का दावा

25
0
Spread the love

मुंबई। शिवसेना की तरह अब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) में भी दो फाड़ हो गया है. आख़िरकार एनसीपी नेता और राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने रविवार को बगावत कर दी. इसके बाद दोपहर में अजित पवार ने मंत्री पद की शपथ ली. अजित पवार ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फड़णवीस की मौजूदगी में शपथ ली. वह राज्य के दूसरे उपमुख्यमंत्री होंगे. अजित पवार के अलावा एनसीपी के कई विधायक सरकार में शामिल हुए. इनमें से कई को मंत्री बनाया गया है. इस बीच राजनीतिक गलियारों में इस बात की चर्चा होने लगी कि शरद पवार ने क्या रुख अपनाया है. शरद पवार ने मीडिया से बातचीत की. इन सभी मामलों पर शरद पवार ने प्रतिक्रिया दी. ये मेरे लिए नया नहीं है. मोदी कहते हैं कि एनसीपी एक भ्रष्ट पार्टी है लेकिन वह उन्हीं एनसीपी विधायकों को सत्ता में लाए। आज का प्रकार मेरे लिए नया नहीं है. मुझे महाराष्ट्र की जनता पर बहुत भरोसा है. अजित पवार के साथ गए कुछ विधायक संपर्क में हैं. शरद पवार ने कहा कि पार्टी छोड़ने वालों में से 3-4 को छोड़कर बाकी सभी हार जाएंगे. इस बीच अजित पवार ने पार्टी पर दावा ठोक दिया. इस पर शरद पवार ने कहा, किसी को जो दावा करना है, वह करे. मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. हम जनता के पास जाते हैं और हमारी भूमिका जनता निभाती है. उन्हें इतिहास नहीं पता. कैसे नेशनलिस्ट पार्टी का गठन किया गया था। यह एक पार्टी नहीं थी, हमारी भूमिका और कांग्रेस के साथ कुछ मतभेद थे। इसलिए हमने यह पार्टी बनाई। पहली पार्टी का नेतृत्व भले ही किसी ने किया हो लेकिन इसका हम पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। मुझे नहीं पता कि अजित पवार ने विपक्ष के नेता पद से इस्तीफा दे दिया है. शरद पवार ने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि पार्टी में कौन पद संभालेगा, हम जनता के पास जाएंगे.
2019 में भी अजित पवार ने बगावत कर दी थी. इसके बाद उन्होंने देवेन्द्र फड़नवीस के साथ सुबह के वक्त राजभवन में शपथ ली। हालांकि, शरद पवार के सक्रिय होने के बाद उसी दिन देर शाम उनकी वापसी हुई और उसके बाद महा विकास अघाड़ी का गठन हुआ और करीब ढाई साल तक महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे ने सरकार का नेतृत्व किया.