Home छत्तीसगढ़ करोड़ों की निर्माणाधीन पुल-पुलियों में दरारें, अधूरे काम में लाखों का भुगतान...

करोड़ों की निर्माणाधीन पुल-पुलियों में दरारें, अधूरे काम में लाखों का भुगतान हो चुका : क्रांति बंजारे

74
0
Spread the love

राजनांदगांव। कांग्रेस नेत्री क्रांति बंजारे ने छुरिया विकासखंड में करोड़ों की स्वीकृति उपरांत सड़क निर्माण कार्य में लोक निर्माण विभाग और ठेकेदार द्वारा लाखों की अनियमितता और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। उन्होंने कलेक्टर से शिकायत करते हुए कहा कि छुरिया के समीप आलिवारा से फगड़ूटोला-खोराटोला सड़क निर्माण में गुणवत्ताहीन कार्य किया जा रहा है। इसकी गहन जांच करवाकर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई व आर्थिक क्षति की वसूली की मांग उन्होंने की है। उन्होंने आरोप लगाया कि लोक निर्माण विभाग के जिम्मेदार अधिकारी और ठेकेदार मिलीभगत कर शासन को चूना लगा रहे हैं।
कलेक्टर डोमन सिंह से मुलाकात कर श्रीमती बंजारे ने आलिवारा से फगड़ूटोला-खोराटोला सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार और ठेकेदार को भुगतान में विभागीय अनियमितता सहित इससे जुड़े भ्रष्टाचार पर तत्काल कार्रवाई करने की मांग रखी है। उन्होंने कहा कि-शासन से फगडूटोला-खोराटोला सड़क के लिए कुल लागत लगभग साढ़े चार करोड़ की स्वीकृति मिली है। 3.6 किलोमीटर लंबाई की सड़क का निर्माण होना है जिसमें पुल-पुलिया भी शामिल है। अनुबंध अनुसार यह कार्य फरवरी 2023 तक पूर्ण हो जाना चाहिए था।
उन्होंने कहा कि-आज तक केवल इस स्वीकृत कार्य में पुल निर्माण कार्य ही हुआ है और उसमें भी गुणवत्ताहीन कार्य किया गया है। निर्मित सभी पुल-पुलिया के कांक्रीट ग्रेड टेस्ट, कैप और स्लैब सहित आरसीसी नाली निर्माण में मापदंडों को दरकिनार कर मनमाने तरीके से निर्माण किया गया है। पुलियों में दरारें साफ नजर आ रही हैं और अभी से सीमेंट सरिया छोड़ने लगा है। ऐसे निर्माण के चलते भविष्य में किसी बड़ी दुर्घटना से इंकार नहीं किया जा सकता। खतरा है कि पुल-पुलिया आने वाले दिनों में ढह जाएगा।
उन्होंने खुलासा करते हुए कहा कि-इतने घटिया कार्य के लिए ठेकेदार ही नहीं विभागीय अधिकारी भी जिम्मेदार हैं। साईट इंजीनियर की भूमिका भी संदिग्ध है। गुणवत्ताहीन निर्माण और अधूरे कार्य के बावजूद पीडब्लूडी ठेकेदार को अब तक लाखों का भुगतान किया जा चुका है। दिनांक 07.07.22 उसे 18 लाख का एडवांस भुगतान भी किया गया है। इस तरह इस सड़क निर्माण की आड़ में लाखों का भ्रष्टाचार किया जा रहा है।
विकासोन्मुखी प्रदेश कांग्रेस सरकार की योजनाओं को क्षति पहुंचाने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस नेत्री क्रांति बंजारे ने कहा कि-लोक निर्माण विभाग द्वारा सरकार को बदनाम करने की नियत से जिले में लगातार घटिया सड़क निर्माण कार्य किए जा रहे हैं, जो कि अक्षम्य है। एक ओर मुख्मयंत्री भूपेश बघेल की सरकार करोड़ों रुपए की लागत से जिले में सड़कों का जाल बिछा रही है तो दूसरी ओर पीडब्ल्यूडी के अधिकारी और ठेकेदार मिलीभगत कर गुणवत्ताहीन निर्माण कर भ्रष्टाचार में संलिप्त है।
उन्होंने मांग की है कि छुरिया विकासखंड में लगभग साढ़े चार करोड़ की लागत से स्वीकृत ग्राम फगडूटोला-खोराटोला सड़क निर्माण जिसकी लंबाई 3.6 किलोमीटर है में सड़क व पुल-पुलिया निर्माण की सूक्ष्म जांच करवाकर दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाए व शासन को पहुंचाई गई आर्थिक क्षति की वसूली जिम्मेदारों से की जाए।