Home देश भारी बारिश से बंद हुए स्कूल, कॉलेज

भारी बारिश से बंद हुए स्कूल, कॉलेज

53
0
Spread the love

नोएडा, उत्तर प्रदेश में कई जिलों में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। नोएडा, गाजियाबाद में कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है। सोमवार को भी प्रदेश में भारी बारिश के आसार हैं। इसे लेकर गाजियाबाद में स्कूल बंद करने का आदेश जिलाधिकारी ने जारी किये है। इसके बाद नोएडा में भी भारी बारिश को देखते हुए 10 जुलाई से 12 जुलाई तक जिले के सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने उक्त आशय के निर्देश जारी किए हैं। गौतमबुद्ध नगर जिले में 10 जुलाई से 12 जुलाई तक सभी स्कूल कालेज भारी बारिश के कारण बंद रहेंगे।