Home देश भारतीय वायु सेना के चार राफेल फाइटर जेट बैस्टिल डे पर फ्लाइट...

भारतीय वायु सेना के चार राफेल फाइटर जेट बैस्टिल डे पर फ्लाइट पास्ट करेंगे

97
0
Spread the love

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस दौरे में फ्रांस के नेशनल डे यानी बैस्टिल डे परेड के मुख्य अतिथि होंगे. ये परेड 14 जुलाई को होना है. भारतीय वायु सेना के चार राफेल फाइटर जेट बैस्टिल डे पर फ्लाइट पास्ट करने वाले हैं.
बता दें कि रक्षा क्षेत्र के लिहाज से पीएम मोदी की इस यात्रा को बेहद खास माना जा रहा है. इस दौरान भारत और फ्रांस के बीच राफेल एम लड़ाकू विमान को लेकर डील होने की संभावना है. भारत अपनी नौसेना के लिए फ्रांस से 26 राफेल-एम यानी मैरीटाइम लड़ाकू विमान खरीदने जा रहा है. ये विमान 5.5 अरब डॉलर (45 हजार करोड़ रुपये) में मिलेंगे. इसके साथ ही 3 स्कॉर्पीन क्लास की पनडुब्बी की डील भी हो सकती है. ये राफेल का समुद्री वर्जन होगा, जो आईएनएस विक्रांत और विक्रमादित्य के लिए आ रहा है.