राजनांदगांव। शासकीय कमलादेवी राठी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राजनांदगांव के 5 सहायक प्राध्यापकों को हेमचंद यादव विश्व विद्यालय दुर्ग के कुलपति ने विभिन्न विषयों के अध्ययन मंडल का अध्यक्ष नियुक्त किया है। डॉ. हरप्रीत कौर गरचा, सहायक प्राध्यापक अंग्रेजी, डॉ. सुषमा तिवारी, सहायक प्राध्यापक संस्कृत, डॉ. ओंकार लाल श्रीवास्तव, सहायक प्राध्यापक गणित, सुश्री आबेदा बेगम, सहायक प्राध्यापक राजनीति विज्ञान एवं लोक प्रशासन एवं डॉ. बसंत कुमार सोनबेर का अध्यक्ष इसके अतिरिक्त विश्व विद्यालय द्वारा महाविद्यालय से भूगोल विषय में डॉ. निवेदिता ए. लाल एवं संगीत में श्रीमती रामकुमारी धुर्वा को अध्ययन मंडल का सदस्य नियुक्त होने पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आलोक मिश्रा एवं सभी प्राध्यापकों ने बधाई देते हुए कहा कि महाविद्यालय के लिए यह गौरव की बात है। महाविद्यालय परिवार की ओर से सभी को बधाई दी है।