Home अन्य परमेश्वरी स्कूल परिसर में बच्चों ने बागवानी कर लगाए पौधे रक्षा का...

परमेश्वरी स्कूल परिसर में बच्चों ने बागवानी कर लगाए पौधे रक्षा का लिया संकल्प…

39
0
Spread the love

दुर्ग: देवांगन समाज द्वारा संचालित माता परमेश्वरी विद्यालय गया नगर में आज स्कूली बच्चों ने बागवानी कर विभिन्न प्रजाति के पौधे लगाकर रक्षा का संकल्प लिया इस दौरान मुख्य रूप से निगम के पूर्व सभापति दिनेश देवांगन प्रमुख रूप से मौजूद थे कार्यक्रम में नगर देवांगन समाज के अध्यक्ष राकेश देवांगन कीर्ति देवांगन रमन देवांगन भाजपा नेता मनोहर लाल देवांगन गोविंद देवांगन हरी देवांगन दीपक देवांगन शाला की प्रधान पाठिका सुश्री लक्ष्मी राजपूत संचालक दीपक चंद्राकर सीमा नायक चंद्रकला यादव योगिता यादव कुसमी सारथी वर्षा सोनी नीरा जैन सहित बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे व शाला के शिक्षक शिक्षिकाए मौजूद थे। इस अवसर पर पूर्व सभापति दिनेश देवांगन ने शिक्षिका सहित छात्र छात्राओं से अपील करते हुए कहा कि पौधे की देखभाल करने के साथ साथ उन्हे नियमित पानी भी दे ताकि स्कूल परिसर हरा भरा रहे इस दौरान स्कूली बच्चों ने पेड़ो के नाम भी बताए नगर देवांगन समाज अध्यक्ष राकेश देवांगन ने कहा की विद्यालय परिसर हरा भरा हो ये हम सभी की जिम्मेदारी है।