Home छत्तीसगढ़ डीएमसी एवं एपीसी समग्र शिक्षा की टीम ने विकासखंड डोंगरगांव एवं डोंगरगढ़...

डीएमसी एवं एपीसी समग्र शिक्षा की टीम ने विकासखंड डोंगरगांव एवं डोंगरगढ़ के प्राथमिक शाला में चल रहे संपर्क डिवाइस का किया निरीक्षण

25
0
Spread the love

राजनांदगांव। कलेक्टर डोमन सिह एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अमित कुमार के मार्गदर्शन व जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार सिंह के निर्देशन में जिले में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के उद्देश्य से संपर्क टीवी डिवाईस के द्वारा पढ़ाई कराने के उद्देश्य से आज उत्सव मनाकर शालाओं में जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिकों, शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों की उपस्थिति मे उत्सव पूर्वक मनाया गया। कलेक्टर के निर्देश के परिपालन मे शिक्षा विभाग के अधिकारियों की टीम बनाकर अलग-अलग विकासखंडों में निरीक्षण कर मार्गदर्शन दिया गया। कलेक्टर डोमन सिंह की टीम विकासखंड डोंगरगांव के प्राथमिक शाला बीजेभांठा पहुंचकर संपर्क डिवाइस शुभारंभ के अवसर पर पहुंचकर बच्चों, पालकों, ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों से रूबरू हुए। इसी परिपेक्ष में डीएमसी की टीम के द्वारा आज 21 जुलाई 2023 को डोंगरगांव विकासखंड के प्राथमिक शाला ओड़ारबांध, प्राथमिक शाला गाताटोला एवं प्राथमिक शाला माहुल झोपड़ी में संपर्क डिवाइस शुभारंभ के अवसर पर उपस्थित हुए। इस अवसर पर सतीश ब्यौहरे, जिला मिशन समन्वयक ने कहा कि कलेक्टर के अथक प्रयास से जिले को संपर्क फाउंडेशन से 100 संपर्क टीवी डिवाईस प्राप्त हुए हैं, जिसको जिले के चार विकास खंडों को 25-25 संपर्क डिवाइस प्रदान कर चिन्हांकित एक शिक्षक एवं जहां बच्चों की संख्या ज्यादा है, ऐसे स्कूलों में शुरू किया गया। इसके लिए पूरी कार्ययोजना बनाकर शिक्षकों को प्रशिक्षण दिए गये है। उन्होंने सभी संकुल समन्वयको को इसकी मॉनिटरिंग करने के भी निर्देश दिए, उनके द्वारा संपर्क टीवी डिवाईस के संबंध में उपस्थित जनप्रतिनिधियों, अभिभावकों को पूरी प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने आगे बताया कि संपर्क डिवाइस कक्षा 1 से कक्षा 5 के पाठ्यक्रम को समायोजित कर तैयार किया गया है। संपर्क डिवाइस का शुभारंभ आज उत्साह पूर्वक जिले के चार विकासखंड डोंगरगांव, छुरियाए, डोंगरगढ़ एवं राजनांदगांव में किया गया। साथ ही एपीसी की टीम द्वारा विकासखंड डोंगरगढ़ के प्राथमिक शाला बेलगांव, प्राथमिक शाला बिजनापुर एवं प्राथमिक शाला तेंदूभाठा की शालाओं में संपर्क डिवाइस शुभारंभ के अवसर पर पहुंचकर संपर्क डिवाइस से संबंधित जानकारी प्रदान किए। स्मार्ट टीवी के माध्यम से चलने वाले संपर्क डिवाइस के संबंध में ग्रामीणों में काफी उत्साह देखा गया। विकासखंड डोंगरगांव के शालाओं के भ्रमण में डीएमसी के साथ एपीसी मो. रफीक अंसारी एवं विकासखंड डोंगरगढ़ के शालाओं के भ्रमण में एपीसी पीआर झाड़े एवं आदर्श वासनिक के साथ एफआर कोसरिया, विकास खंड शिक्षा अधिकारी डोंगरगढ़ एवं एबीईओ विजय भरतद्वाज उपस्थित रहे।