Home अन्य रीति-रिवाज को नहीं मानने पर बेटे और उसकी पत्नी की कर दी...

रीति-रिवाज को नहीं मानने पर बेटे और उसकी पत्नी की कर दी पिटाई….

153
0
Spread the love

बस्तर में हो रहे आदिवासियों के अवैध मतांतरण ने बस्तर के शांत गांव को अराजक बना दिया है। मतांतरित और आदिवासियों के बीच आए दिन विवाद के मामले सामने आ रहे थे, अब परिवार के अंदर भी विवाद होने लगे हैं। इससे परिवार अब टूटकर बिखर रहे हैं। ताजा मामला कोड़ेनार थाना क्षेत्र के पथरीली उड़वा गांव का है, जहां परिवार के लोगों ने आदिवासी रीति-रिवाज को नहीं मानने से परिवार के मतांतरित बेटे और उसकी पत्नी की पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि कई दिनों से दोनों को गांव और परिवार की परंपरा के अनुसार चलने के लिए समझाने का प्रयास कर रहे थे। जब वे नहीं माने तो विवाद भड़क गया और परिवार में ही भाई, चाचा ने मिलकर मारपीट कर दी। मामला पुलिस तक पहुंचा है।