राजनांदगांव। विगत दिवस 21 से 23 जुलाई तक बिलासपुर में विश्व हिंदू परिषद का प्रदेश स्तरीय अभ्यास वर्ग और बैठक आयोजित हुआ, जिसमें तीन दिन तक लगातार संगठन के विस्तार, कार्य पद्वति, रीति-नीति, अनुशासन की सुक्ष्मता से जानकारी केन्द्रीय पदाधिकारियों द्वारा दी गयी और अंतिम दिवस संगठन के विस्तार के लिए निष्ठावान कार्यकर्ताओं को दायित्व सौंपा गया। इसी कड़ी में राजनांदगांव जिले में भी विश्व हिंदू परिषद के अनेक वर्षों से सक्रिय, निष्ठावान और जुझारु कार्यकर्ता अनुप श्रीवास को उनके अच्छे कार्य को देखते हुए जिला मंत्री का दायित्व दिया है। इस नियुक्ति पर संगठन के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने उनको शुभकामनाएं व बधाई दीञ इस पर अनुप श्रीवास ने कहा कि संगठन को और अधिक विस्तार देते हुए समर्पित और निष्ठावान कार्यकर्ताओं को संगठन मे उनकी रुचि अनुसार उनको दायित्व देकर संगठन को और मजबुत किया जायेगा।