Home छत्तीसगढ़ विशु अजमानी बने छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश सचिव

विशु अजमानी बने छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश सचिव

129
0
Spread the love

राजनांदगांव। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा, एआईसीसी अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश काँग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के आदेशानुसार एवं प्रदेश प्रभारी निजामुद्दीन राईन, सहप्रभारी आशिफ पाशा तथा छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष अमीन मेमन के अनुमोदन से शहर के लोकप्रिय युवा नेता विशु अजमानी को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग का प्रदेश सचिव नियुक्त किया गया। इससे पूर्व विशु अजमानी युवा काँंग्रेस के जिला उपाध्यक्ष जैसे जिम्मेदार पद पर भी अपनी सक्रिय भागीदारी निभा चुकें हैं। समय-समय पर इनके द्वारा युवाओं को रक्तदान के लिये भी प्रोत्साहित किया जाता रहा है और जरूरतमंद मरीजों के जीवन की रक्षा भी होती रही है। विशु अजमानी को उनके लंबे समय की सक्रियता और कर्तव्यनिष्ठा को देखते हुए ही उपरोक्त फैसला लिया गया।