Home राजनीति लालू की छवि एक मसखरे जैसी…..कोई उन्हें गभीरंता से नहीं लेता :...

लालू की छवि एक मसखरे जैसी…..कोई उन्हें गभीरंता से नहीं लेता : सुशील मोदी

79
0
Spread the love

पटना । बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा के राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की टिप्पणी की आलोचना कर कहा कि उनकी छवि एक मसखरे जैसी है, उन्हें कोई भी गंभीरता से नहीं लेता है। सुशील मोदी ने कहा कि चारा घोटाले में सजायाफ्ता लालू ने यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सफल विदेश यात्राओं का मजाक उड़ाने की नीयत से टिप्पणी की है कि प्रधानमंत्री विदेश में पिज्जा-बर्गर खाने जाते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री विदेश में पिज्जा-बर्गर खाने नहीं, बल्कि अपने देश में लाखों लोगों के लिए रोजी-रोजगार के अवसर बनाने वाले व्यापार समझौते करने जाते हैं।
सुशील मोदी ने कहा कि जो प्रधानमंत्री केवल नींबू-पानी लेकर नवरात्र में उपवास रखते हों और विदेश यात्राओं में भी व्रत-शाकाहार का पालन करते हों, उनके बारे में ओछी बातें कहना जमीन पर खड़े होकर चांद पर थूकने-जैसा है।