Home छत्तीसगढ़ पानी टंकी के अधूरे निर्माण कार्यों से ग्रामीणों में हताशा : जगजीत...

पानी टंकी के अधूरे निर्माण कार्यों से ग्रामीणों में हताशा : जगजीत सिंह भाटिया

119
0
Spread the love

छुरिया। खुज्जी विधानसभा के विभिन्न ग्रामों सहित अधिकांश जगहों पर केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं को राज्य सरकार के अधिकारी व कर्मचारी मिलकर सामूहिक भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा रहे है। केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय जल-जीवन मिशन अंतर्गत गांव-गांव में पानी टंकी निर्माण इसलिए कराया जा रहा है, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले घरों तक पीने के शुद्ध पानी व निस्तार हेतु समुचित जल व्यवस्था हो सके, लेकिन आज प्रदेश के सभी विकासखंडों में चल रहे पानी टंकी निर्माण, पाईप, स्टैंड-पोष्ट में निर्माण कार्यों की सामग्री अति गुणवत्ता विहीन होने से विभागीय अधिकारियों की संलिप्तता से नकारा नहीं जा सकता है। अधिकांश स्थानों पर ठेकेदारों द्वारा निर्माण कार्य के नाम पर सड़कों व गलियों सहित अनेक स्थानों की खुदाई कर छोड़ देने कारण लगातार बारिश होने की वजह से दल-दल पर चलने मजबुर हो गये है। वहीं अधिकांश ग्रामों तेंदूटोला, सड़क चिरचारी, गोपालपुर, केशोटोला, थैलीटोला, मासुल, खोभा, ब्राम्हणटोला, घोघरे, नादियाखुर्द, पुरामटोला, मातेखेड़ा पर निर्माण कार्य प्रारंभ हुए 1 वर्ष से अधिक हो गये, लेकिन आज पर्यन्त तक पूर्ण नहीं होना समझ से परे व ग्रामीणों में खासी नाराजगी देखी जा रही है। जल्द ही अधूरे निर्माण कार्य को पूर्ण नहीं किया गया तो ग्रामीणों के साथ बड़ी आंदोलन करने बाध्य होंगे।