Home छत्तीसगढ़ विधायक भुनेश्वर की निष्कि्रयता से विकास में पिछड़ा ठेलकाडीह क्षेत्र

विधायक भुनेश्वर की निष्कि्रयता से विकास में पिछड़ा ठेलकाडीह क्षेत्र

57
0
Spread the love

राजनांदगांव। राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम डुमरडीहकला व सेम्हरादैहान में दौरे पर रहे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विरोध में भारतीय जनता पार्टी घुमका मंडल ने ग्राम ठेलकाडीह में प्रदर्शन किया। नेताओं ने यहां जुटकर ठेलकाडीह को तहसील घोषित करने के साथ ही राजनांदगांव जिले में शामिल करने व अन्य मांगों को लेकर आवाज बुलंद की। इस संदर्भ में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है। भाजपा नेताओं ने स्थानीय विधायक भुनेश्वर बघेल पर निष्कि्रयता के आरोप लगाते हुए कहा कि-उनके कार्यकाल में क्षेत्र विकास में पिछड़ गया है।
भाजपा नेताओं ने बताया कि-भूपेश सरकार ने राजनांदगांव को तीन टुकड़ों में बांट दिया। इससे सरहद पर मौजूद गांवों में समस्याएं खड़ी हो गई है। ठेलकाडीह क्षेत्र के ग्रामीण शुरु से इस इलाके को तहसील घोषित कर राजनांदगांव जिले में शामिल किए जाने की मांग कर रहे हैं। इस क्षेत्र के 18-20 गांवों को केसीजी जिले में शामिल कर दिया गया है, जबकि वे राजनांदगांव जिले में बने रहना चाहते हैं। नए जिले का मुख्यालय भी यहां से काफी दूर है।
उन्होंने कहा कि हमारी मांग ठेलकाडीह पुलिस चौकी के नए भवन निर्माण की भी है। पूर्व विधायक सरोजनी बंजारे के प्रयासों से यहां पुलिस चौकी खुली जो कि अब तक साहू समाज के भवन में ही संचालित हो रही है। क्षेत्रीय विधायक की निष्कि्रयता का ही प्रमाण है कि अब तक नया भवन नहीं बन सका है। इसी तरह महाविद्यालय भवन का निर्माण भी अब तक नहीं किया जा सका है। जबकि कॉलेज यहां 6 वर्षों से संचालित है। कांग्रेसी विधायक और सरकार ने इसकी उपेक्षा की है। ठेलकाडीह लगभग 57 गांवों का केंद्र है। इस लिहाज से यहां भी आत्मानंद स्कूल खोला जाना चाहिए था, लेकिन सरकार और प्रशासन ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। इसी तरह धान खरीदी केंद्र की भी यहां जरुरत है।
इस अवसर पर पूर्व विधायक सरोजनी बंजारे, घुमका मंडल अध्यक्ष जागेश्वर साहू, महामंत्री महामंत्री परदेसी सोनबोराई, ध्यानचंद बाफना, मदन साहू, सूर्यकांत भंडारी, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि बलराम जांगड़े, टाकेश सिन्हा, राकेश साहू, हेमिन लाऊते, पार्थ गेंड्रे, मलिखम कोसरे सहित बड़ी संख्या में घुमका भाजपा मंडल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।