राजनांदगांव। खुज्जी विधायक श्रीमती छन्नी चंदू साहू ने शुक्रवार को नगर पंचायत छुरिया में नवनिर्मित मितानिन प्रशिक्षण भवन का लोकार्पण किया। इसके साथ ही उन्होंने यहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 10 बिस्तरों के आईसोलेशन वार्ड का लोकार्पण किया। इस दौरान छुरिया नगर पंचायत के जनप्रतिनिधि व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सहित अन्य नागरिक मौजूद रहे।
लोकार्पण कार्यक्रमों के बाद विधायक श्रीमती छन्नी साहू ने कहा कि-आज नगर को प्रशिक्षण भवन सौंपकर प्रसन्नता हुई। इससे मितानिनों की बहुपयोगी क्षमता विकसित करने हेतु आयोजित की जाने वाली कार्यशालाओं के लिए भी एक समुचित व्यवस्था बन गई है। विभागीय कार्यशैली और जमीनी स्तर पर उचित कार्य व्यवस्थापन संबंधी प्रशिक्षणों के आयोजन में अब आसानी होगी। इसका लाभ उठाया जाना चाहिए।
वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी 10 बिस्तरों के आईसोलेशन वार्ड के लोकार्पण पर उन्होंने कहा कि-स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अब क्षेत्र के लोगों को और भी बेहतर चिकित्सा सुविधा यहां मिल सकेगी। इस तरह हमने स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी उपयुक्त और तेज गति से विकास किया है। उन्होंने कहा कि-हमारी सरकार की स्वास्थ्य नीतियां अस्पतालों, सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों तक ही नहीं सिमटी हुई है, बल्कि हाट-बाजार और गांव के गली-मोहल्लों तक चिकित्सा की व्यवस्था सुनिश्वित की गई है। लोगों को इससे बड़ा लाभ मिल रहा है। मैं अपील करती हूं किए नागरिक समय-समय पर अपनी उचित जांच इन योजनाओं के माध्यम से कराते रहे और सदैव स्वस्थ रहें।
इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रितेश जैन, महामंत्री चुमन्न साहू, जिला प्रवक्ता राहुल तिवारी, नगर पंचायत अध्यक्ष सुनील लारोकर, कमलेश यादव, राधेश्याम ठाकुर, बीएमओ ओमेश भगत, विकास खंड कार्यक्रम प्रबंधक रोशन नांदेश्वर, खंडप्रशिक्षण अधिकारी भुवन लाल चौरे सहित अन्य विभागीय अधिकारी-कर्मी व नागरिकगण मौजूद थे।