Home छत्तीसगढ़ रथ यात्रा में किसान कांग्रेस ने झोंकी पूरी ताकत, सभाओं में दहाड़...

रथ यात्रा में किसान कांग्रेस ने झोंकी पूरी ताकत, सभाओं में दहाड़ रहे नेता

50
0
Spread the love

राजनांदगांव। 10 जुलाई को ग्राम पेंडारवानी से शुरु हुई किसान रथ यात्रा डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र में नए कीर्तिमान बना रही है। एक माह पूरे कर चुकी यह यात्रा गांव दर गांव पहुंच रही है। बीते दिनों यात्रा का पड़ाव ग्राम खल्लारी, मेरेगांव, मुरमुंदा, मेढ़ा, भरवाटोला, पटपर, पिनकापार, धनडोंगरी, रामाटोला, बिच्छीटोला, छेदरी, मक्काटोला, एलबी नगर, मोतीपुर, झंडातालाब, उरईडबरी में रहा। रामाटोला में देर शाम आयोजित सभा में नेताओं ने सांगठनिक शक्ति का प्रदर्शन करते हुए ग्रामीणों के साथ दोबारा कांग्रेस सरकार को चुनने का आह्वान किया।
किसान रथ यात्रा के साथ ही जिला किसान कांग्रेस द्वारा किसान संग गोठबात और किसानों के सम्मान का सिलसिला भी जारी है जिसके तहत सभाएं हो रही हैं। ग्रामीण क्षेत्र में इस यात्रा को अभूतपूर्व समर्थन मिल रहा है। किसान नेता क्षेत्र में सभाएं कर लोगों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार की जनहितकारी योजनाओं की जानकारी दे रहे हैं। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति को भी बढ़ावा दिया जा रहा है।
डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर रहे किसान रथ यात्रा के दरम्यान ग्राम मुड़पार, मुरमुंदा, पटपर, धनडोंगरी, नवागांव और रामाटोला में सभाएं आयोजित हुई। इन सभाओं में कांग्रेस नेताओं ने सरकार की योजनाओं पर बात की। जनसंपर्क किया और लोगों को योजनाओं से संबंधित पांपलेट भी बांटे।
देर शाम रामाटोला में आयोजित सभा में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जुटे। यहां सबसे पहले पूर्व विधायक स्व. हीरालाल वर्मा को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। वे डोंगरगांव से दो बार और डोंगरगढ़ से एक बार विधायक रहे थे। यहां जिला किसान कांग्रेस ने पूरी ताकत के साथ भूपेश है, तो भरोसा है का नारा बुलंद किया।
जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष मदन साहू ने कहा कि-यहां जुटी भीड़ ने हमारा उत्साह और विश्वास दोगुना कर दिया है। भूपेश सरकार को जो समर्थन मिल रहा है वो इसकी योजनाओं और नीतिगत फैसलों के साथ ही आर्थिक सशक्तिकरण का परिणाम है। किसान, युवा, महिला हर तबका इस सरकार में खुशहाल है। डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र में ही नहीं पूरे प्रदेश में कांग्रेस की बयार है और तय है कि हम दोबारा सरकार बनाकर छत्तीसगढ़ को विकास के पटल पर सबसे पहले क्रम में लेकर आएंगे।
भारत जोड़ो यात्रा में शामिल रहीं भारत यात्री श्रीमती क्रांति बंजारे ने कहा कि-कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी के साथ हम लोगों ने 36 सौ किमी की पैदल यात्रा इसलिए कि ताकि भारत के भिन्न-भिन्न परिवेश को समझा जा सके और इसके लिए एक नीति गढ़ी जाए। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार ने सभी वर्गों को ध्यान में रखकर विकास को आगे बढ़ाया है।
सभा में मौजूद पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रमादेवी वर्मा ने कहा कि-इस सरकार महिला सशक्तिकरण की दिशा में कारगर योजनाओं के साथ बेहतर काम किया है जिसका परिणाम भी मिल रहा है। गौठानों में और महिला समूहों द्वारा तैयार किए जा रहे उत्पाद आज विदेशों में भी बिक रहे हैं। बेटियों के लिए सरकार ने समुचित व्यवस्था की है। इसके अलावा किसान वर्ग को मिल रहे लाभ से प्रदेश का अन्नदाता समृद्ध हुआ है।
इस जनसंपर्क अभियान में जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष मदन साहू के साथ पूर्व जिला पंचायत सदस्य रमादेवी वर्मा, जनपद सभापति मोहन सिन्हा और जिला किसान कांग्रेस महामंत्री राजेंद्र साहू, उपाध्यक्ष दशरथ ठाकुर, जिला किसान कांग्रेस संगठन महामंत्री भुवाल साहू, ब्लॉक किसान कांग्रेस डोंगरगढ़ अध्यक्ष जय चंद ठाकुर, डोंगरगांव अध्यक्ष चुम्मन साहू, एलबी नगर अध्यक्ष देवलाल वर्मा, डोंगरगांव जनपद सदस्य मनीष साहू, जिला किसान कांग्रेस मीडिया प्रभारी पुरुषोत्तम साहू, गौतम वर्मा, किसान कांग्रेस के कमलेश साहू, पूनम साहू, मुकेश साहू, सेवकराम साहू, भोजराम रामधन सेन, रेवाराम वर्मा सहित संगठन के अन्य कार्यकर्ता व ग्रामीण शामिल हुए।