राजनांदगांव। विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल द्वारा नगर निगम आयुक्त को सौपे ज्ञापन में शिकायत की गई है कि लखोली बैगापारा के पास स्थित अटल आवास में विगत कुछ महीनों से कुछ बाहरी लोगों द्वारा जो राजनांदगांव के नहीं है, अवैध रूप से ताला तोड़ कर कब्जा करके रह रहे है। रहने वाले लोगों के पास वैध पहचान पत्र नहीं है, उन्हें हिन्दी भाषा का भी ज्ञान नहीं है, जिससे उनके रोहिंग्या, बांग्लादेशी होने की आशंका ज्ञात होती है, उनके बसने के बाद से क्षेत्र विशेष में आपराधिक गतिविधि बढ़ गई है और स्थानीय निवासी को भय का माहौल है।
संगठन ने अतः वहां रहने वालो का आधार-पहचान पत्र वेरिफिकेशन कर साथ ही जिसके नाम पर आवास आबंटित है, उसे ही रहने दिया जाए एवं अवैध रूप से रहने वाले लोगों पर उचित कार्यवाही करने की मांग की। इस अवसर पर प्रमुख रूप से विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष योगेश बागड़ी, नगर उपाध्यक्ष अंकित खंडेलवाल, बजरंग दल से प्रिंस प्रशांत हाथीबेड, नगर संयोजक राजनांदगांव, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष भाजपा किशुन यदु, कमलेश बंधे, भाजपा पार्षद रानू जैन, भाजपा पार्षद, युवा मोर्चा भाजपा के जिला मंत्री उज्जवल कसेर, गौरव शर्मा बजरंग दल नगर सह संयोजक, अनुज भार्गव, शुभांशु नाविक, प्रतीक गड़ेवाल आदि बजरंगी उपस्थित थे।