Home अन्य 16को शिव सरोवर समिति द्वारा होगा विशाल कांवर यात्रा,  शिवनाथ नदी से...

16को शिव सरोवर समिति द्वारा होगा विशाल कांवर यात्रा,  शिवनाथ नदी से जल लेकर सैकड़ों कावरिया शक्ति नगर तालाब स्थित शिवलिंग में करेंगे जल अभिषेक…

121
0
Spread the love

दुर्ग: सावन माह में शिव भक्ति की चारो ओर धूम मची हुई है जगह जगह भोलेनाथ जी का अभिषेक पूजन व कांवर यात्रा निकाली जा रही है इसी कड़ी में पटरी पार में शक्ति नगर तालाब के बिचोबीच स्थित शिव जी की विशाल प्रतिमा व स्थापित शिवलिंग में जल अर्पण करने बाबाधाम यात्रा करने वाले कावरियों ने शिव सरोवर कांवरिया समिति का गठन कर शिवनाथ नदी महमरा घाट से 16अगस्त के पुण्य दिवस पर विशाल कावर यात्रा निकालने का निर्णय लिया गया है इसके लिए समिति द्वारा व्यापक तैयारी की जा रही है और आज सोमवार को कांवर वितरण कर शिवभक्तों को कांवर यात्रा का आमंत्रण दिया गया ताकि उक्त तिथि को भव्य कांवर यात्रा के पश्चात जल अभिषेक व हवन पूजन कर भंडारा का भी आयोजन किया जाएगा।
इस संबंध में वार्ड 17 के पार्षद व नव गठित शिव सरोवर कांवरिया समिति के सदस्य देवनारायण चंद्राकर ने बताया कि इस बार दोहरा श्रावण मास होने के कारण शिवपूजन खास हो गया है और शिवालयो लोग लम्बी लम्बी लाईन लगाकर पूजा कर रहे तो कही कावड़ यात्रा कर मन्नत मांगी जा रही है इसी शक्ति नगर वार्ड 17 तालाब के बीचो बीच 20 फिट ऊंची शिव प्रतिमा में जल अर्पित करने मह मरा घाट शिवनाथ नदी तट से 16 अगस्त को सैकड़ों शिवभक्त कांवरियों जल लेकर लगभग 7 किलोमीटर कि दूरी तय कर पहुंचेंगे जहां हवन पूजन व भंडारा का आयोजन होगा इसके लिए व्यापक तैयारी की जा रही है कांवर वितरण के अवसर पर पूर्व पार्षद दिलीप साहू, तेखन सिन्हा भास्कर तिवारी, कन्हैया देवांगन नरेश सिन्हा सहित बड़ी संख्या में समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।