Home व्यापार तेल कंपनियों ने जारी किये पेट्रोल-डीजल के दाम….

तेल कंपनियों ने जारी किये पेट्रोल-डीजल के दाम….

58
0
Spread the love

सरकारी तेल कंपनियों की ओर से सोमवार को पेट्रोल-डीजल कीमतें अपडेट कर दी गई हैं। वाहन चालकों के लिए राहत बरकरार है। बड़े महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम यथावत बने हुए हैं। राष्ट्रीय स्तर पर आखिरी बार पेट्रोल-डीजल के दाम में बदलाव पिछले साल मई में हुआ था।

कच्चे तेल की कीमत में उतार-चढ़ाव जारी है। 85 डॉलर प्रति बैरल के आस पास बनी हुई है। ब्रेंट क्रूड हल्की बढ़त के साथ 84.77 डॉलर प्रति बैरल और डब्लूटीआई क्रूड 80.15 डॉलर प्रति बैरल पर बना है। काफी समय से कच्च तेल की कीमत एक सीमित दायरे में बनी हुई है। इससे पहले कच्चे तेल के दाम में तेजी देखने को मिली थी और इनकी कीमत 75 डॉलर प्रति बैरल से बढ़कर 85 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गई।

कैसे चेक करें अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के भाव?

आप एसएमएस के जरिए आसानी से पेट्रोल-डीजल के दाम जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के ग्राहकों को RSP डीलर कोड लिखकर 9224992249 पर एसएमएस करना होगा। एचपीसीएल के ग्राहकों को 9222201122 पर एचपी प्राइस डीलर कोड लिखकर एसएएमएस भेजना होगा। भारत पेट्रोलियम के ग्राहकों को RSP डीलर कोड लिखकर 9223112222 पर एसएमएस करना होगा।