Home मनोरंजन फैंस का प्यार देख छलक आए सनी देओल के आंसू

फैंस का प्यार देख छलक आए सनी देओल के आंसू

67
0
Spread the love

सनी देओल अपनी फिल्म ‘गदर 2’ के जरिए छाए हुए हैं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया है। इन दिनों सनी देओल की दीवानगी फैंस के सिर चढ़कर बोल रही है। एक्टर जहां भी जाते हैं, फैंस की भीड़ उमड़ पड़ती है। लोगों से मिल रहे इस बेशुमार प्यार को देख सनी देओल हैरान हैं और इस पर यकीन नहीं कर पा रहे। हाल ही में फैंस का प्यार देख उनकी आंखें छलक आईं।

सनी देओल ने हाल ही में एक न्यूज शो में शिकरत की। शो में जैसे ही उन्होंने एंट्री ली, वहां मौजूद दर्शकों ने काफी गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। एक्टर के सम्मान में सभी अपनी सीट से खड़े हो गए। अपने प्रति यह दीवानगी देख सनी देओल भावुक हो गए और अपने आंसुओं पर काबू नहीं रख पाए। जब सनी से पूछा गया कि उनकी आंखों में आंसू हैं? इस पर वह और ज्यादा भावुक हो उठे, जिसके साथ दर्शकों की तालियों की गूंज भी बढ़ गई।

अपने आंसू पोछते हुए सनी देओल ने कहा, ‘जिस तरह से ये लोग खुश हो रहे हैं, जो मैंने किया है तो यकीन नहीं हो रहा हैं इसके लायक हूं या नहीं।’ अमीषा पटेल, बॉबी देओल और बोनी कपूर समेत तमाम सितारे सनी देओल की तारीफ कर रहे हैं। अमीषा पटेल ने लिखा, ‘इंडस्ट्री के सबसे विनम्र सुपरस्टार हैं…पूरा देश उन्हें प्यार करता है।’ बोनी कपूर ने कहा, ‘दुनिया हमेशा मानेगी कि आप बहुत संवेदनशील हैं, क्योंकि आप बहुत अच्छे इंसान हैं।’ बता दें कि हाल ही मे सनी देओल ने ‘गदर 2’ की सक्सेस पार्टी आयोजित की, जिसमें शाहरुख खान, सलमान, आमिर और अभिषेक बच्चन समेत बॉलीवुड के तमाम बड़े सितारे जुटे।

अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित 11 अगस्त को रिलीज हुई सनी देओल, अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर अभिनीत ‘गदर 2’ बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ से अधिक का कारोबार कर चुकी है। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब तक फिल्म ने 510.59 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया है। वहीं वर्ल्डवाइड यह फिल्म 662 करोड़ रूपये का कारोबार कर चुकी है।