Home अन्य परिवहन इंस्पेक्टर के सूने मकान में हुई चोरी

परिवहन इंस्पेक्टर के सूने मकान में हुई चोरी

25
0
Spread the love

राजधानी के खम्हारडीह थाना क्षेत्र के भावना नगर में परिवहन इंस्पेक्टर के सूने मकान में चोरी का मामला सामने आया है। चोर ताला तोड़कर आलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवर और नकदी रकम पर हाथ साफ किया है। लगभग डेढ़ लाख की चोरी की वारदात को अंजाम देकर चोर फरार हो गए।

परिवहन इंस्पेक्टर जीतेंद्र भूषण की पत्नी तीज पर रविवार को माइके अंबिकापुर गई थी। पति की पोस्टिंग अंबिकापुर है। इस दौरान पर कोई नहीं था। मकान में ताला लगा था। सोमवार को उन्होंने मोबाइल पर अपने पर के सीसीटीवी कैमरे को कनेक्ट करने का प्रयास किया। कैमरा बंद मिला। उन्हें शक हुआ वे अपने मायके वालों के साथ उसी समय पर पहुंची, लेकिन तब तक चोर वारदात कर फरार हो चुके थे।

कैमरे को तोड़ दिया

पुलिस के अनुसार चोरों ने पहले ही सीसीटीवी कैमरा देख लिया था, इसलिए उसे तोड़ दिया। इस वजह से इंस्पेक्टर की पत्नी के मोबाइल पर फुटेज नहीं आ रहा था। पुलिस के अनुसार रेकी करने के बाद चोरों ने घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने दोपहर में चोरी की है। पुलिस फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है।