Home छत्तीसगढ़ क्षेत्र के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुवे विधायक भुनेश्वर बघेल

क्षेत्र के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुवे विधायक भुनेश्वर बघेल

156
0
Spread the love

राजनांदगांव। ब्लॉक के डोंगरगढ़ विधानसभा के ग्राम पंचायत बघेरा में भुनेश्वर बघेल अध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण विधायक डोंगरगढ़ द्वारा विभिन्न कार्यों का लोकार्पण किया गया। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला जीर्णोधार लागत राशि 4प्त50 लाख, सांस्कृतिक मंच निर्माण लागत राशि 3 लाख, सार्वजनिक वर्क शेड निर्माण लागत राशि 8 लाख, आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक-3 लागत राशि 6.45 लाख, यात्री प्रतिक्षालय निर्माण लागत राशि 6.10 लाख, सामुदायिक भवन निर्माण लागत राशि 6.50 लाख रूपये शामिल है।
इसके साथ ही परिक्षेत्र साहू समाज के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए उनके बाद विधायक बघेल खैरा (ब) व बाटगांव में लोकार्पण-भूमिपूजन एवं दोबारा जितबो डोंगरगढ़, घर-घर झंडा अभियान, नए मतदाता का सम्मान कार्यक्रम में शामिल हुए।
इस दौरान साथ में भागवत साहू अध्यक्ष ग्रामीण जिला कांग्रेस कमेटी राजनांदगांव, मोहनीश धनकर जनपद सदस्य, रतन यादव अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी घुमका, गिरीश साहू, राजेन्द्र यदु, गीतालाल वर्मा, सौरभ वैष्णव, हंशा सिन्हा, रमाकांत साहू, अखिलेश दुबे, कमल नारायण साहू, अमित राजपूत, सरपंच हरीश देशमुख, नेमदास साहू, फूलमती वर्मा, शोहेल खान एवं ग्राम के पंचगण व अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।