Home व्यापार चीनी के एक्सपोर्ट पर प्रतिबंध बढ़ा

चीनी के एक्सपोर्ट पर प्रतिबंध बढ़ा

22
0
Spread the love

नई दिल्ली । केंद्र सरकार ने चीनी एक्सपोर्ट पर लगे प्रतिबंध को अगले आदेश तक बढ़ा दिया है। डायरेक्टरेट जनरल ऑफ फॉरेन ट्रेड ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए इसके बारे में जानकारी दी। हालांकि, नया प्रतिबंध यूरोपीय संघ और अमेरिका को दी जाने वाली चीनी पर लागू नहीं रहेगा। भारत ने पिछले साल अनकंट्रोल एक्सपोर्ट को रोकने और उचित रेट पर अवेलेबिलिटी के लिए चीनी को 31 अक्टूबर 2023 तक एक्सपोर्ट बैन की कैटेगरी में रखा था। सरकार समय-समय पर चीनी के स्टॉक की समीक्षा कर देश में इसकी पर्याप्त अवेलेबिलिटी सुनिश्चित करती है। खास बात यह है कि इस बार सरकार ने रॉ शुगर, व्हाइट शुगर, रीफाइंड शुगर के साथ ऑर्गेनिक शुगर को भी एक्सपोर्ट बैन की लिस्ट में शामिल किया है। ताकि किसी भी तरह से चीनी को एक्सपोर्ट न किया जा सके।