Home छत्तीसगढ़ खुज्जी विधानसभा में तीन पीढ़ियों से मेरा जुड़ाव और गहरा अपनापन है...

खुज्जी विधानसभा में तीन पीढ़ियों से मेरा जुड़ाव और गहरा अपनापन है : भोलाराम साहू

87
0
Spread the love

राजनांदगांव। खुज्जी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी भोलाराम साहू को जबरदस्त जनसमर्थन मिल रहा है। अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान वे गांव-गांव पहुंचकर ग्रामीणों से सीधे रुबरु हो रहे हैं। जगह-जगह उनका ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। शुक्रवार को प्रत्याशी भोलाराम साहू ने खुज्जी विधानसभा के पूर्वी हिस्से में मौजूद ग्राम बागनदी से प्रचार अभियान शुरु किया। इस दौरान सड़क चिरचारी और खोभा में साप्ताहिक बाजार में उन्होंने लोगों से मुलाकात की।
शुक्रवार को कांग्रेस प्रत्याशी भोलाराम साहू ने ग्राम बागनदी, चाबुकनाला, खड़खड़ी, आंको, पेंड्रीडीह, तेलीनबांधा, घोरतलाव, सड़क चिरचारी, खोभा, भर्रीटोला ब, सड़क बंजारी, रानीतलाव, कुबराडीह और पाटेकोहरा पहुंचकर धुआंधार जनसंपर्क किया। गांवों में लोगों से मेल-मुलाकात के दौरान कोई उनसे गले मिला तो किसी ने उनकी आरती उतारी। क्षेत्र में उनकी दावेदारी को अभूतपूर्व समर्थन मिल रहा है।
कांग्रेस प्रत्याशी भोलाराम साहू का जनता से जुड़ाव कोई नई बात नहीं है। वे दो दशक से अधिक समय से खुज्जी विधानसभा के लोगों के बीच है। क्षेत्र की जनता के लिए वे भोला भैय्या हैं। शुक्रवार को जब वे अपने जनसंपर्क अभियान के लिए गांवों में पहुंचे तो कई जगहों पर बुजुर्ग से लेकर युवाओं ने उनके स्वागत के लिए पहले से तैयारी कर रखी थी। इस स्वागत ने उन्हें भावुक कर दिया। यहां ग्रामीणों से चर्चा में उन्होंने अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि-खुज्जी विधानसभा में तीन पीढ़ियों से मेरा अपनापन और गहरा जुड़ाव है। उन्होंने ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया और कहा कि-कांग्रेस सरकार ने घर से गौठान तक छत्तीसगढ़ के नागरिकों को सशक्त किया है। हमारे पारंपरिक कार्यों को योजनाओं में शामिल कर सरकार ने नागरिकों को सीधा लाभ पहुंचाया है। सभी के खाते में योजनाओं की राशि आ रही है। किसानों को न्याय योजना का फायदा मिल रहा है। युवाओं को ढाई हजार रुप, भत्ता दिया जा रहा है। बिजली बिल हाफ कर दिया गया है। सरकार लोगों को उद्यमों से जुड़ने का मौका दे रही है, जिसके लिए गौठान योजना का विस्तार किया गया है।
उन्होंने कहा कि-भाजपा से किसी को कोई उम्मीद नहीं है। याद रखिए की यह वही भाजपा है जिसने केंद्र में किसान विरोधी तीन कानून पेश किए थे। पूरे देश के किसान उसकी चपेट में आकर बर्बाद होने की स्थिति में थे। साहू ने कहा कि-कांग्रेस ने हरित क्रांति लाई थी…भाजपा किसान विरोधी कानून लेकर आते हैं। दोनों में यही सबसे बड़ा अंतर है। कांग्रेस जड़ों से जुड़ी हुई है और भाजपा अडानी-अंबानी से। खुज्जी विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी भोलाराम साहू ने पंजा छाप में बटन दबाकर विजयश्री का आशीर्वाद देने की अपील लोगों से की।