Home अन्य चलती ट्रेन से गहने व नकद चोरी करने वाला पकड़ा गया

चलती ट्रेन से गहने व नकद चोरी करने वाला पकड़ा गया

65
0
Spread the love

सारनाथ एक्सप्रेस से यात्री के गहने, मोबाइल व नकद चोरी करने वाले को उसलापुर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया है। आरोपित को पकड़ने के बाद जीआरपी के हवाले कर दिया गया। घटना शुक्रवार सुबह की है। 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस के उसलापुर स्टेशन से छूटने के बाद ए-2 कोच की बर्थ नंबर 1 व 2 में भदोही से रायपुर तक पत्नी के साथ यात्रा कर रहे यात्री सत्येंद्र श्रीवास्तव निवासी रायपुर की पत्नी का पर्स किसी ने चोरी कर चलती ट्रेन से उतर गया।

प्रार्थी यात्री ने इस घटना की रिपोर्ट बिलासपुर जीआरपी थाने में दर्ज कराई। पर्स के अंदर एक सोने का मंगलसूत्र 40 ग्राम, सोने का झुमका 20 ग्राम, एक मोबाइल व 6600 रुपये नकद रखे थे। बल सदस्यों ने बताए हुलिए के आधार पर उसलापुर रोड ओवरब्रिज के पास एक व्यक्ति को पकड़ कर पूछताछ की। उसने अपना नाम यशवंत यादव निवासी शुभम विहार बताया।