Home व्यापार एशियन पेंट्स के मुनाफे में 53 प्रतिशत की बढ़ोतरी

एशियन पेंट्स के मुनाफे में 53 प्रतिशत की बढ़ोतरी

22
0
Spread the love

नई दिल्ली । एशियन पेंट्स का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में मुनाफा 53.31 प्रतिशत बढ़कर 1,232.39 करोड़ रुपये पहुंच गया है। कंपनी ने शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कहा कि एक साल पहले की समान अवधि में उसे 803.83 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। हालांकि जुलाई-सितंबर 2023 की तिमाही में कंपनी का राजस्व 8,451.93 करोड़ रुपये पर लगभग स्थिर रहा। एक साल पहले की समान अवधि में यह 8,430.60 करोड़ रुपये था। एशियन पेंट्स के एक व‎रिष्ठ अ‎धिकारी ने कहा ‎कि कच्चे माल की कीमतों में नरमी के साथ परिचालन, फॉर्मूलेशन और सोर्सिंग दक्षता में सुधार से दूसरी तिमाही में हमारा मार्जिन सुधरा और तिमाही में मजबूत मुनाफा वृद्धि हुई। वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 6.13 प्रतिशत घटकर 7,021.96 करोड़ रुपये रह गया जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 7,480.97 करोड़ रुपये था। क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म जेप्टो का परिचालन राजस्व वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान 14 गुना बढ़कर 2,024 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले वर्ष यह 140.7 करोड़ रुपये था। इस बीच कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय को दी गई सूचना के अनुसार मुंबई की इस स्टार्टअप का घाटा इस अवधि में तीन गुना बढ़कर 1,272 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले यह 390.3 करोड़ रुपये था। वर्ष के दौरान फर्म का कुल खर्च 3,350 करोड़ रुपये हो गया। इसमें वित्त वर्ष 22 के 532.7 करोड़ रुपये की तुलना में छह गुना इजाफा हुआ है। कुल मिलाकर जेप्टो ने वर्ष के दौरान एक रुपया कमाने के लिए लगभग 1.7 रुपये खर्च किए। पिछले साल कमाए गए प्रत्येक रुपये पर लगभग 3.7 रुपये खर्च किए गए थे।