Home व्यापार घरेलू खपत बढ़ने से नायरा एनर्जी का निर्यात 22 प्रतिशत ‎गिरा

घरेलू खपत बढ़ने से नायरा एनर्जी का निर्यात 22 प्रतिशत ‎गिरा

74
0
Spread the love

नई दिल्ली । भारत की सबसे बड़ी निजी ईंधन खुदरा कंपनी नायरा एनर्जी ने कहा कि घरेलू खपत बढ़ने के कारण 2023 के पहले नौ महीनों में उसके पेट्रोलियम उत्पाद निर्यात में 22 प्रतिशत की गिरावट आई है। कंपनी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार नायरा ने जनवरी-सितंबर 2023 के बीच विमान ईंधन, डीजल और पेट्रोल सहित 45.7 लाख टन पेट्रोलियम उत्पादों का निर्यात किया, जबकि जनवरी-सितंबर 2022 में 58.8 लाख टन का निर्यात किया था। गिरावट का प्रमुख कारण घरेलू खपत का अधिक होना है। वहीं जनवरी-सितंबर 2023 के बीच नायरा ने यूरोप को पेट्रोल और डीजल की कोई आपूर्ति नहीं की। नायरा एनर्जी गुजरात के वाडिनार में प्रति वर्ष दो करोड़ टन का उत्पादन करने वाली तेल रिफाइनरी और 6,450 से अधिक पेट्रोल पंप का नेटवर्क संचालित करती है। कंपनी संस्थागत व्यवसाय अन्य तेल कंपनियों को बिक्री और अपनी खुदरा श्रृंखला के जरिए घरेलू बाजार में सेवाएं दे रही है।