रायपुर। केंद्रीय राज्य मंत्री मनसुख मांडविया ने शनिवार को राजधानी रायपुर के गायत्रीनगर स्थित भगवान श्री जगन्नाथ मंदिर पहुंचकर भगवान श्री जगन्नाथ के दर्शन किए। यहां पर वे भगवान श्री जगन्नाथ की पूजा-अर्चना व आरती में भी शामिल हुए। मनसुख मांडविया जब भगवान श्री जगन्नाथ मंदिर पहुंचे तो भाजपाजनों ने उनका आत्मीय अभिनंदन किया। फूलमालाओं व बाजे-गाजे के साथ उनका स्वागत किया गया।
इस मौके पर रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी पुरंदर मिश्रा, सांसद सुनील सोनी, पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू, चुनाव संचालक लोकेश कावड़िया, संयोजक नलिनेश ठोकने, भाजपा जिला अध्यक्ष जयंती भाई पटेल, एमएल पवार, उमाशंकर मिश्रा, पार्षद डॉ. प्रमोद साहू, पार्षद रोहित साहू, उत्कल समाज के कमल हरपाल, वेणु चौहान, गोपाल सोना, सौरभ मिश्रा व संतोष समेत भाजपा के सैकड़ों पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।