Home अन्य पांडातराई पुलिस ने 12 नग मवेशी के साथ दो पशु तस्करों को...

पांडातराई पुलिस ने 12 नग मवेशी के साथ दो पशु तस्करों को किया गिरफ्तार

94
0
Spread the love

आरोपियों के कब्जे से 4 भैंसी, 8 भैंसा, कीमती 1,80,000 रुपए किया किया जप्त। 

कवर्धा। पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के मार्गदर्शन में विधानसभा चुनाव के दौरान असामाजिक कृत्यों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही के करते हुए थाना प्रभारी पांडातराई प्रशिक्षु उप. पुलिस अधीक्षक सुश्री अमृता पैकरा के नेतृत्व में वाहन चेकिंग एवं कस्बा, देहात गश्त के दौरान ग्राम रूसे मोहगाँव से भैसा भैसी को पैदल क्रुरता पूर्वक मध्यप्रदेश कत्लखाना ले जाने की मुखबीर से सूचना मिली। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम रवाना हुई और मुखबीर द्वारा बताये स्थान रूसे मोहगांव के बीच बी.एस.एन.एल. टावर के पास दो व्यक्ति 12 नग मवेशियों को निर्दयतापूर्वक पैदल मध्य प्रदेश के कत्लखाना ले जाते मिले। पूछताछ करने पर अपना नाम (1) प्रदीप पिता साहेब लाल दिवाकर 23 साल, (2) मानक लाल पिता सोभित दिवाकर 30 साल दोनो ग्राम-सारंगपुरकला निवासी होना बताये। जिनसे मवेशियों को ले जाने के संबंध में वैध दस्तावेज पेश नहीं करने पर आरोपियों के विरुद्ध थाना पांडातराई में अपराध क्रमांक- 256/2023 धारा-4,6,10 छ.ग. कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 पंजीबद्ध कर, आरोपियों के कब्जे से 04 नग, भैंसी एवं 8 नग भैंसा, कुल 12 नग कीमती 1,80,000/ रूपये जप्त किया गया। वहीं जप्तशुदा 12 नग मवेशियों को बम्हनदई गौशाला रमतला को सुपुर्द किया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों को विधिवत उचित वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पांडातराई प्रशिक्षु उप. पुलिस अधीक्षक सुश्री अमृता पैकरा के कुशल नेतृत्व में थाना टीम से उप. निरीक्षक चिन्ताराम देशमुख एवं थाना पांडातराई पुलिस टीम का सराहनीय योगदान रहा।