Home व्यापार अक्टूबर में कैसा रहा आईपीओ मार्केट का प्रदर्शन

अक्टूबर में कैसा रहा आईपीओ मार्केट का प्रदर्शन

64
0
Spread the love

मुंबई । मुंबई शेयर बाजार में जारी उठापटक के बावजूद घरेलू कंपनियां प्राइमरी मार्केट से पूंजी जुटाने को लेकर उत्साहित हैं। बीते अक्टूबर माह में कुल 30 आईपीओ सेकेंडरी मार्केट में लिस्ट हुए। जिसमें 24 एसएमई (एसएमई) आईपीओ जबकि 6 मेनबोर्ड आईपीओ थे। इन सभी 30 आईपीओ में सिर्फ 9 आईपीओ फिलहाल अपने इश्यू प्राइस से नीचे चल रहे हैं। इश्यू प्राइस से नीचे चलने वाले 7 एसएमई आईपीओ जबकि 2 मेनबोर्ड आईपीओ हैं। ड्राफ्ट रेड हियरिंग प्रोस्पेक्टस के लिहाज से भी अक्टूबर का महीना बेहतर रहा जिससे इक्विटी बाजारों में ताजा उतार-चढ़ाव के बावजूद प्राइमरी मार्केट में उत्साह का पता चलता है। अक्टूबर में 17 कंपनियों ने आईपीओ के लिए ड्राफ्ट रेड हियरिंग प्रोस्पेक्टस पेश किए। पिछली तिमाही यानी अगस्त-अक्टूबर 2023 के दौरान जुलाई-सितंबर 2021 के बाद सबसे ज्यादा ड्राफ्ट रेड हियरिंग प्रोस्पेक्टस पेश किए गए। इस साल अगस्त और सितंबर में 13 और 19 डीआरएचपी पेश किए गए थे। अक्टूबर में जिन कंपनियों ने अपने डीआरएचपी पेश किए, उनमें कैपिटल स्मॉल फाइनैंस बैंक, पॉपुलर व्हीकल्स ऐंड सर्विसेज और आईनॉक्स इंडिया शामिल हैं।
अक्टूबर में जो 6 मेनबोर्ड आईपीओ लिस्ट हुए उनमें से सिर्फ आईआरएम एनर्जी और अपडेटर सर्विसेज लिमिटेड के आईपीओ में फिलहाल गिरावट देखने को मिल रही है। आईआरएम एनर्जी के शेयर 505 रुपये के अपने इश्यू प्राइस के मुकाबले अभी 6.41 फीसदी गिरकर 475.65 पर ट्रेड कर रहे हैं। लिस्टिंग के दिन यानी 26 अक्टूबर को कंपनी के शेयर 6.35 फीसदी टूटकर 472.95 पर बंद हुए थे। अपडेटर सर्विसेज लिमिटेड के शेयर भी 300 रुपये के अपने इश्यू प्राइस के मुकाबले अभी 13.85 फीसदी गिरकर 258.45 पर ट्रेड कर रहे हैं।