शक्कर कारखाना से शेयर दिलाने सहित 10 मुद्दों पर दिया शपथ पत्र।
कवर्धा। विधानसभा चुनाव वोटिंग के लिए जैसे जैसे दिन पास आ रहे हैं वैसे ही प्रचार प्रसार भी जोर पकड़ते जा रही है। सभी राजनीतिक दल अपनी अपनी बात जनता तक रख रहे हैं। साथ ही चुनाव में जीत होने पर एक से बढ़कर एक वादा भी किया जा रहा है। लेकिन अब वादा से भी बढ़कर जोगी पार्टी पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी रवि चंद्रवंशी ने विधायक बनने के बाद क्षेत्र के विकास के लिए करने वाले वादों को 100 रुपए के स्टाम्प पेपर पर लिखकर जनता के समक्ष शपथ पत्र के रूप में रख दिया है। जिससे आने वाले दिनों में पंडरिया के मतदाता अब किसे अपना प्रतिनिधि चुनते हैं ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।
पंडरिया विधानसभा के जोगी पार्टी के प्रत्याशी श्री चंद्रवंशी ने कहा कि आज जनता को अपने एक वोट की क़ीमत समझने का वक्त है, जहाँ एक वोट सही व्यक्ति को मिले तो भविष्य का 5 साल खुशहाल होगा। क्षेत्र का विकास होगा परंतु वही एक वोट किसी गलत प्रत्याशी को चला गया तो फिर उसकी कीमत जनता को ही उठाना पड़ता है। इसलिए आज मैं एक प्रत्याशी के रूप में शपथ पत्र दिया हूं कि वनांचल क्षेत्र सेंदुरखार से लेकर वीरेंद्रनगर तक की हर प्रकार की क्षेत्रिय समस्या को दूर करने का काम करूंगा।
शपथ पत्र में लिखी प्रमुख बातें
0 क्षेत्र के सभी गन्ना उत्पादक किसानों को जो कारखाना में शेयर लेना चाहेंगे, उन्हें शेयर और सभी किसानों को रियायती दर पर 100 किलो शक्कर प्रति शेयर दिलाएंगे।
0 क्षेत्र के सभी गन्ना उत्पादकता को देखते हुए कुंडा, दामापुर क्षेत्र में नया शक्कर कारखाना खुलवायेंगे साथ ही किसानों को गन्ना विक्रय राशि 15 दिनों में लाभांश व बोनस की राशि कारखाना बंद होने के 15 दिवस में दिलायेंगे।
0 वनांचल क्षेत्र के आदिवासी बैंगा परिवारों को सामुदायिक वन अधिकार का पट्टा का वितरण करायेंगे साथ ही वनांचल ग्राम चियांडाड में हाईस्कूल व कोडवागोड़ान में पुलिस चौकी व कॉलेज खुलवायेंगे।
0 पंडरिया व पांडातराई नगर में भव्य गार्डन व नगर चौपाटी व्यवस्था।
0 क्षेत्र की बिजली व्यवस्था चुस्त दुरुस्त किया जाएगा।
0 संपूर्ण ग्रामीण क्षेत्र की खस्ताहाल सड़कों का नवीनीकरण सह मरम्मत कर ग्रामीणों को सुविधायुक्त सड़क उपलब्ध कराया जायेगा।
0 सूतियापाठ बांध के पानी पर पहला अधिकार लोहारा व वीरेंद्र नगर क्षेत्र के किसानों को दिलाना तथा वीरेंद्र नगर में कॉलेज व 20 बिस्तर का अस्पताल की सुविधा।
0 दामापुर में आईटीआई कॉलेज, मोहगांव को उप तहसील का दर्जा, दशरंगपुर (पनेका) में कॉलेज।
0 क्रांति बांध नहर का गहरीकरण विस्तारीकरण एवं मोहपाड जलाशय नहर का विस्तारीकरण
0 मरका क्षेत्र के किसान भाइयों के लिए मरका में सहकारी बैंक खोला जाएगा।