Home व्यापार टाटा टेक सहित 5 कंपनियों का अगले हफ्ते आएगा आईपीओ

टाटा टेक सहित 5 कंपनियों का अगले हफ्ते आएगा आईपीओ

78
0
Spread the love

मुंबई । टाटा टेक स‎हित 5 कंप‎नियां अगले सप्‍ताह आईपीओ लेकर आ रही है। कंपनी की इस सूचना से मार्केट में हलचल रहने वाली है। ‎मिली जानकारी के अनुसार 20 नवंबर से 24 नवंबर तक 5 कंपनियों के आईपीओ लॉन्‍च हो रहे हैं। जो कंपनियां बाजार में अपना पब्लिक इश्‍यू लेकर आ रही हैं, उनमें टाटा टेक्नोलॉजीज, फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज, इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी, गांधार ऑयल रिफाइनरी इंडिया और फ्लेयर राइटिंग शामिल हैं। टाटा ग्रुप करीब 20 साल बाद अपनी किसी कंपनी को सूचीबद्ध कराएगा। जानकारी के अनुसार टाटा टेक आईपीओ 22 नवंबर से 24 नवंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा। ‎फिलहाल इस आईपीओ का प्राइस बैंड 475 रुपये से 500 रुपये तय किया है। यह पूरी तरह ऑफर फोर सेल होगा। टाटा मोटर्स, अल्फा टीसी होल्डिंग्स और टाटा कैपिटल ग्रोथ फंड अपनी हिस्‍सेदारी बेचेंगे। टाटा टेक्‍नोलॉजीज के आईपीओ का ग्रे मार्केट में जबरदस्त क्रेज दिख रहा है।
सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी आईआरईडीए का आईपीओ 21 नवंबर से 23 नवंबर तक खुला रहेगा। 2150 करोड़ रुपये के इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 30-32 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ में 1290 करोड़ रुपए का फ्रेश इश्यू और 860 करोड़ रुपए का ओएफएस होगा। ‎जिस के तहत सरकार कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बेचने जा रही है। फिलहाल, केंद्र सरकार की इसमें 100 फीसदी हिस्सेदारी है। आईआरईडीए के अनलिस्टेड स्टॉक ग्रे मार्केट में 8 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं।
इसी तरह नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज को इश्‍यू 22 नवंबर को खुलेगा और 24 नवंबर तक निवेश के लिए खुला रहेगा। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 133-140 रुपये प्रति शेयर है। आईपीओ का साइज 1092 करोड़ का है। इस दौरान 600 करोड़ रुपए के मूल्य तक के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। वहीं इसमें प्रमोटर्स 3.5 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश करेंगे। वहीं गंधार ऑयल रिफाइनरी इंडिया भी अगले सप्‍ताह बाजार में आईपीओ ला रही है। यह इश्‍यू 22 नवंबर को खुलेगा। आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 160 रुपये से 169 रुपये तय किया है।
एक और प्रमुख कंपनी फ्लेयर राइटिंग इंडस्ट्रीज लिमिटेड का आईपीओ भी 22 नवंबर को ओपन होने जा रहा है। इस आईपीओ पर 24 नवंबर 2023 तक दांव लगाया जा सकेगा। ‎फिलहाल इस आईपीओ का प्राइस बैंड 288-304 रुपये तय किया गया है। फ्लेयर राइटिंग इंडस्ट्रीज लिमिटेड का अनलिस्टेड स्टॉक ग्रे मार्केट में 25 रुपये के प्रीमियम पर है। ‎जिस कोई भी खरीद सकता है।