राजनांदगांव। संस्कार सिटी कॉलेज ऑफ एजुकेशन, ठाकुरटोला, राजनांदगांव में दिनांक 2 दिसंबर 2023, दिन-शनिवार को आईक्यूएसी सेल के अंतर्गत कार्यक्रम रखा गया, जिसमें एड्स दिवस के उपलक्ष्य में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता व पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता का कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. गुरप्रीत कौर छाबड़ा के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। एड्स के प्रति जागरूकता एवं बचाव हेतु प्राचार्य द्वारा महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। एड्स दिवस के कार्यक्रम में समस्त शिक्षकगण एवं बीएड व डीएलएड के सभी प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे।