Home अन्य दक्षिण मध्य रेलवे में तीसरी रेल लाइन के कमीशनिंग के लिए नान...

दक्षिण मध्य रेलवे में तीसरी रेल लाइन के कमीशनिंग के लिए नान इंटर लाकिंग के कार्य के कारण,रेलवे ने रद्द की दस ट्रेनें

62
0
Spread the love

बिलासपुर । यात्रियों को होगी बड़ी समस्या, नान इंटर लाकिंग का चलेगा काम बिलासपुर। यात्रीगण कृपया ध्यान दें! नए साल में ट्रेन रद्द होने से आपकी परेशानी बढ़ सकती है। रेलवे ने कोरबा से कोचुवेली, तिरुनेलवेली बिलासपुर, यशवंतपुर कोरबा, हैदराबाद रक्सौल, पटना सिकंदराबाद सहित 10 से अधिक ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया है। इससे यात्रियों को बड़ी समस्या हो सकती है। दक्षिण मध्य रेलवे में तीसरी रेल लाइन के कमीशनिंग के लिए नान इंटर लाकिंग के कार्य के कारण कुछ ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। दक्षिण मध्य रेलवे के काजीपेट-बल्लारशाह सेक्शन के हसनपार्थी पार्टी रोड स्टेशन और उप्पल स्टेशन के मध्य तीसरी रेल लाइन जोड़ने के लिए नान इंटरलाकिंग कार्य तथा नान इंटरलाकिंग से पहले के कार्य को करने के लिए ट्रैफिक एवं पावर ब्लाक की आवश्यकता के कारण इस रूट की कुछ ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा।

इन तिथियों में ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

(1) A. कोरबा से प्रारंभ होने वाली कोरबा कोचुवेली एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 22647) दिनांक 03.01.2022 को रद्द रहेगी। B. कोचुवेली से प्रारंभ होने वाली कोचुवेली कोरबा एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 22648) दिनांक 01.01.2024 को रद्द रहेगी। (2) A. बिलासपुर से प्रारंभ होने वाली बिलासपुर तिरुनेलवेली एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 22619) दिनांक 02.01.024 तथा 09.01. 2024 को रद्द रहेगी। B. तिरुनेलवेली से प्रारंभ होने वाली तिरुनेलवेली बिलासपुर एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 22620) दिनांक 31. 12. 2023 तथा दिनांक 07.01.2024 को रद्द रहेगी। (3) A. यशवंतपुर से प्रारंभ होने वाली यशवंतपुर कोरबा एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12251) दिनांक 09.01.2024 तथा दिनांक 14.01. 2024 को रद्द रहेगी।

B. कोरबा से प्रारंभ होने वाली कोरबा यशवंतपुर एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12252) दिनांक 11.01.2024 तथा दिनांक 14.01.2024 को रद्द रहेगी। (4) A. हैदराबाद से प्रारंभ होने वाली हैदराबाद रक्सौल स्पेशल एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 07051) दिनांक 30.12. 2023, दिनांक 06.01.2024 तथा दिनांक 13.01.2024 को रद्द रहेगी । B. रक्सौल से प्रारंभ होने वाली रक्सौल सिकंदराबाद स्पेशल एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 07052) दिनांक 02.01.2024, दिनांक 09.01.2024, दिनांक 16.01.2024 को रद रहेगी । (5) A. पटना से प्रारंभ होने वाली पटना सिकंदराबाद स्पेशल एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 03253) दिनांक 01.01.2024, दिनांक 03.01.2024, दिनांक 08.01.2024, दिनांक 10.01.2024 को रद्द रहेगी ।

B. हैदराबाद से प्रारंभ होने वाली हैदराबाद पटना स्पेशल एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 07255) दिनांक 03.01.2024 तथा दिनांक 10.01.2024 को रद्द रहेगी । (6) दिनांक 05.01.2024 व दिनांक 12.01.2024 को सिकंदराबाद से प्रारंभ होने वाली सिकंदराबाद पटना स्पेशल एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 07256) रद्द रहेगी ।

परिवर्तित मार्ग से चलेंगी ये ट्रेनें

31 दिसंबर व सात जनवरी 2024 को बिलासपुर से प्रारंभ होने वाली बिलासपुर मद्रास एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12851) अपने निर्धारित मार्ग के बदले परिवर्तित मार्ग बिलासपुर-रायपुर-लखौली-विजीनगरम-दुववाड़ा-विजयवाड़ा मार्ग से चलेगी। एक जनवरी 2024 व आठ जनवरी 2024 को मद्रास से प्रारंभ होने वाली मद्रास बिलासपुर एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12852) अपने निर्धारित मार्ग के बदले परिवर्तित मार्ग विजयवाड़ा-दुववाड़ा- विजीनगरम-लखौली-रायपुर-बिलासपुर मार्ग से चलेगी।

सारेकसा में रुकेगी गोंदिया बरौनी

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली गाड़ी संख्या 15232/15231 गोंदिया-बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस का 23 दिसम्बर 2023 से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर मंडल के सालेकसा स्टेशन में प्रायोगिक ठहराव की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है । गाड़ी संख्या 15232/15231 गोंदिया-बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस 23 दिसंबर से सालेकसा स्टेशन में रुकेगी । 15232 गोंदिया-बरौनी, सालेकसा स्टेशन रात 10 बजे पहुंचेगी व 10 बजकर दो मिनट में रवाना होगी। इसी प्रकार 15231 बरौनी-गोंदिया, सालेकसा स्टेशन शाम चार बजकर 47 मिनट में पहुंचेगी और शाम चार बजकर 49 मिनट में रवाना होगी।

चिरमिरी पैसेंजर में अतिरिक्त कोच

गाड़ी संख्या 18257/18258 बिलासपुर-चिरमिरी-बिलासपुर एक्सप्रेस तथा गाड़ी संख्या 08269/08270 चिरमिरी-चंदिया रोड-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल में एक एसी-3 कोच की सुविधा स्थायी रूप से उपलब्ध कराई जा रही है। यह सुविधा गाड़ी संख्या 18257 बिलासपुर-चिरमिरी एक्सप्रेस में बिलासपुर से 05 जनवरी 2024 से तथा गाड़ी संख्या 18258 चिरमिरी-बिलासपुर एक्सप्रेस में चिरमिरी से छह जनवरी 2024 से उपलब्ध रहेगी।