Home देश जनवरी में लागू होगा यूनिफॉर्म सिविल कोड

जनवरी में लागू होगा यूनिफॉर्म सिविल कोड

26
0
Spread the love

देहरादून । उत्तराखंड सरकार जनवरी माह में समान नागरिक आचार संहिता (यूनिफॉर्म सिविल कोड) लागू करने की तैयारी कर रही है। संभावना है, कि जनवरी में विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर इसे लागू कर दिया जाएगा। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक साक्षात्कार में यह संभावना जताई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जस्टिस देसाई कमेटी की रिपोर्ट मिलते ही, वह कानून को लागू कर देंगे। यह कानून आजादी के बाद से गोवा में लागू है। आजाद भारत में इसे लागू करने वाला उत्तराखंड पहला राज्य होगा। लोकसभा चुनाव के पहले उत्तराखंड में इस कानून लागू करने की तैयारियाँ शुरू हो गई हैं। इंतजार किया जा रहा है, जस्टिस देसाई कमेटी की रिपोर्ट का। सरकार ने अपने स्तर पर सभी तैयारियां कर रखी हैं।