Home छत्तीसगढ़ भुनेश्वर बघेल के नेतृत्व में धान खरीदी की तिथि बढ़ाने मुख्यमंत्री के...

भुनेश्वर बघेल के नेतृत्व में धान खरीदी की तिथि बढ़ाने मुख्यमंत्री के नाम घुमका में सौंपा ज्ञापन

53
0
Spread the love

राजनांदगांव। घुमका में पूर्व विधायक भुनेश्वर बघेल के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया। भुनेश्वर बघेल ने कहा कि 1 नवंबर से धान खरीदी प्रारंभ किया गया है, जो 31 जनवरी तक की तिथि शासन द्वारा निर्धारित है, लेकिन इन तिथि तक धान खरीदी करना संभव नहीं दिख रहा है, जिससे किसान चिंतित है, किसानों की समस्याओं को देखते हुए व सरकार के लक्ष्य के तहत धान खरीदी हो सके, उसके लिए कम से कम 1 माह धान खरीदी बढ़ाये जाने की मांग है। ज्ञापन के दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रतन यादव, जनपद सभापति ओमप्रकाश साहू, जनपद सदस्य गीतालाल वर्मा, किसान कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश पुराणिक, युवा ब्लॉक अध्यक्ष अमित राजपूत, रमाकांत साहू, नेमदास साहू, जयकुमार वर्मा, अखिलेश दुबे, पीयूष दुबे, रितेश सिन्हा, राकेश वर्मा, तुंभलाल वर्मा, गिरीस साहू आदि कार्यकर्ताओं सहित किसान उपस्थित रहे।