Home अन्य बेलतरा में श्री अखंड नवधा रामायण समारोह का कल समापन, 22 को...

बेलतरा में श्री अखंड नवधा रामायण समारोह का कल समापन, 22 को भव्य कलश यात्रा एवं मंडाई

238
0
Spread the love

बेमेतरा । साजा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बेलतरा में श्री अखंड नवधा रामायण समारोह का इस वर्ष 40वां वर्ष है। परम पावन मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र जी की असीम कृपा से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्राम बेलतरा में श्री अखंड नवधा रामायण का आयोजन किया जा रहा है। 17 जनवरी से प्रारंभ अखंड नवधा रामायण समारोह का कल समापन रामायण विसर्जन के साथ होगा। जिसमें बहुत दूर-दूर से मानस मंडलीया आकर बहुत ही सुंदर संगीत और कथा से ग्रामवासी बेलतरा को श्रवण पान करा रही हैं। 22 जनवरी को श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में बेलतरा में भव्य कलश यात्रा एवं मंडाई का आयोजन किया जाएगा। जिसमें आयोजन करता के रूप में जय तुलसी मानस मंडली बेलतरा, मां कर्मा मानस मंडली, मां शीतला के उपकार मानस मंडली, मानस मंडली तुलसी के संदेश। एवं समस्त ग्रामवासी बेलतरा। जिसमें अध्यक्ष भूखन लाल साहू, सचिव तोपसिंग साहू एवं सुंदरलाल साहू संचालक गोवर्धन साहू एवं डॉक्टर नारद साहू सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।