Home छत्तीसगढ़ सत्यम परिवार ने हर्षोल्लास के साथ मनाया राम लला का प्राण प्रतिष्ठा...

सत्यम परिवार ने हर्षोल्लास के साथ मनाया राम लला का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव

91
0
Spread the love

राजनांदगांव। नगर के गंज चौक स्थित सत्यम विहार, सत्यम निकेतन व सत्यम प्रांगण आवासीय परिसरों के निवासीगणों द्वारा आयोध्या स्थित श्री रामलला जन्मभूमि में भगवान श्री राम जी के भव्य मंदिर निर्माण होने के पश्चात् प्रभु श्री राम जी प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर विगत कुछ दिनों से विभिन्न आयोजन किये जा रहे है। प्रतिदिन प्रातः ढोल-बाजे के साथ रामधुन गाते हुए प्रभात फेरी समस्त कॉलोनी में घुमने के पश्चात् सत्यम विहार स्थित मंदिर में भजन पूजन पश्चात् प्रसाद वितरण किये गये।
समस्त सनातनीयों के लिये ऐतिहासिक शुभ दिवस 22 जनवरी 2024 को विशेष हर्षोल्लास से मनाने हेतु सत्यम परिवार के वरिष्ठजनों द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर जिम्मेदारी सौंपी गयी, जिसके अनुसार कॉलोनी स्थित मंदिर में प्रातः हवन-पूजन-भजन करने के पश्चात् सत्यम विहार क्लब हाउस ‘ए‘ के हॉल में प्रोजेक्टर द्वारा प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव का सीधा प्रसारण समस्त सत्यम परिवार के सदस्यों ने एक साथ देखने का आनंद प्राप्त कर दोपहर महाप्रसादी भोजन ग्रहण किया।
इस शुभ दिवस को यादगार बनाने हेतु संध्या काल कॉलोनी के समस्त घरो में झालर लाईट सहित रंगोली कर दीयों से सजाया गया। मंदिर प्रांगण में विशेष रूप से दीपमालाओं द्वारा श्रीराम का नाम स्वास्तिक व श्री धनुष की आकृति बनायी गयी। संध्या कालीन आरती पश्चात् भव्य आतिशबाजी का आनंद कॉलोनीवासी सभी परिवारों ने लिया। सत्यम परिवार द्वारा राम लला के प्राण-प्रतिष्ठा उत्सव को आनंद पूर्वक आयोजित करने के लिए परिवार के वरिष्ठजनों नंदकिशोर अग्रवाल, दामोदार दास मुदंड़ा, सत्यम विहार सोसायटी के अध्यक्ष कचरू प्रसाद शर्मा के मार्गदर्शन में राजेन्द्र कोटडीया (गोमा), संतोष विक्की झांझरी, संतोष ओस्तवाल के सहयोग से आशीष अग्रवाल, राहुल ओस्तवाल, पवन बोहरा, हिमांशु रायचा, अमित अग्रवाल (ईक्की), प्रतीक खंण्डेलवाल, सर्वेश गुप्ता, प्रणय बोहरा, आनंद शर्मा, अजय बैद, संजय बैद, शरद जैन, आदि सदस्यों द्वारा इस आयोजन की महती जिम्मेदारी उत्साह पूर्वक लेते हुए सत्यम परिवार सोसायटी के इस प्रथम आयोजन को राममय भक्ति आनंद से अविस्मरणीय बना दिया। इसकी जानकारी सत्यम परिवार के सदस्य विनय पोपट द्वारा दी गयी।