Home व्यापार सोने का भाव 150 रुपये की गिरावट के साथ, वहीं चांदी 200...

सोने का भाव 150 रुपये की गिरावट के साथ, वहीं चांदी 200 रुपये उछली

41
0
Spread the love

वैश्विक स्तर पर बहुमूल्य धातुओं में गिरावट के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने का भाव 150 रुपये की गिरावट के साथ 63,050 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 63,200 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था।

हालांकि इस दौरान, चांदी 200 रुपए उछलकर 76,200 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव पर पहुंच गई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ”दिल्ली के बाजारों में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत 150 रुपये की गिरावट के साथ 63,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही है।”

वैश्विक बाजारों में कॉमेक्स पर सोने का हाजिर भाव 10 डॉलर की गिरावट के साथ 2,016 डॉलर प्रति औंस रह गया। हालांकि, इस दौरान चांदी का भाव मामूली तेजी के साथ 22.78 डॉलर प्रति औंस हो गया।