Home अन्य आबकारी विभाग दुर्ग ने जप्त किए अवैध रूप रखे शराब, आरोपी गिरफ्तार

आबकारी विभाग दुर्ग ने जप्त किए अवैध रूप रखे शराब, आरोपी गिरफ्तार

85
0
Spread the love

आबकारी आयुक्त श्रीमती आर. संगीता के निर्देशन, कलेक्टर दुर्ग सुश्री ऋचा प्रकाश चैधरी के दिशा-निर्देश एवं सहायक आयुक्त आबकारी राजेश जायसवाल के मार्गदर्शन में दिनांक 12.02.2024 को रात्रि गश्त के दौरान आबकारी विभाग जिला दुर्ग के द्वारा ग्राम बोरीद थाना रानीतराई में अवैध शराब के परिवहन/विक्रय/धारण की सूचना पर त्वरित एवं विधिवत कार्यवाही कर कुल 40 नग पाव मात्रा 7.2 बल्क लीटर देशी मदिरा मसाला जप्त किया गया, जिसका कुल बाजार मूल्य 4400 रूपये है।
इस प्रकरण में आरोपी महेंद्र वर्मा पिता गुहाराम वर्मा के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत प्रकरण दर्ज कर आबकारी उप निरीक्षक हरीश पटेल के द्वारा विवेचना में लिया गया है।
इस प्रकरण मे आबकारी मुख्य आरक्षक दयाराम गोटे, ऑपरेटर रामगोपाल वर्मा वाहन चालक धनराज कुर्रे का महत्वपूर्ण योगदान रहा।