Home छत्तीसगढ़ कमला कालेज में नेट-सेट पर केंद्रित अतिथि व्याख्यान आयोजित

कमला कालेज में नेट-सेट पर केंद्रित अतिथि व्याख्यान आयोजित

76
0
Spread the love

राजनांदगांव। शासकीय कमलादेवी राठी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राजनांदगांव के समाजशास्त्र स्नातकोत्तर विभाग द्वारा 20 फरवरी 2024 को महाविद्यालय के ऑडिटोरियम हॉल में संस्था के प्राचार्य डॉ. आलोक मिश्रा के मार्गदर्शन में विभागाध्यक्ष डॉ. जीपी रात्रे के निर्देशन में महाविद्यालय के सभी स्नातकोत्तर विभाग की छात्राओं के कैरियर पर केन्दि्रत नेट-सेट जैसे प्रमुख विषय को आधार बनाकर अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। विशेषज्ञ के तौर पर डॉ. गणेश नेताम, सहायक प्राध्यापक समाजशास्त्र शासकीय डॉ. अंबेडकर महाविद्यालय डोंगरगांव द्वारा विषय के सभी प्रमुख पक्षों, प्रश्नपत्रों तथा उसका व्यवस्थित अध्ययन की रूपरेखा पर विस्तृत जानकारी दिया गया। उच्च शिक्षा विभाग में प्राध्यापक पद पर रिक्त संख्या, चयन प्रक्रिया पर प्रकाश डाला गया। इस आयोजन से ने केवल समाजशास्त्र विभाग अपितु महाविद्यालय के समस्त स्नातकोत्तर विभाग की छात्रायें लाभान्वित हुई है, जो कि विभाग के द्वारा एक उल्लेखनीय प्रयास किया गया।
इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य डॉ. आलोक मिश्रा, प्राध्यापक डॉ. ओपी गुप्ता, डॉ. एचके गरचा, डॉ. सुषमा तिवारी, डा. बृजबाला उइके, श्रीमती रामकुमारी धुर्वा, डॉ. ओपी शर्मा, जनभागीदारी शिक्षकगण तथा विभिन्न विभागों के लगभग 60 छात्राओं की गरिमामय उपस्थिति के बीच संपन्न हुआ।
विभागाध्यक्ष डॉ. जीपी रात्रे द्वारा भी संक्षिप्त मार्गदर्शन दिया गया। कार्यक्रम का संचालन सुरेन्द्र कुमार पटले अतिथि व्याख्याता के द्वारा किया गया तथा आभार प्रदर्शन गीता साहू जनभागीदारी शिक्षक द्वारा किया गया।